आईआईपीएम के निदेशक अरिंदम चौधरी 23 करोड़ की कर चोरी में गिरफ्तार

IIPM Director Arindam Chaudhary arrested for tax evasion of 23 crores
आईआईपीएम के निदेशक अरिंदम चौधरी 23 करोड़ की कर चोरी में गिरफ्तार
आईआईपीएम के निदेशक अरिंदम चौधरी 23 करोड़ की कर चोरी में गिरफ्तार

नई दिल्ली, 23 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय योजना एवं प्रबंधन संस्थान (आईआईपीएम) के निदेशक अरिंदम चौधरी को केंद्रीय मूल्य संवर्धित कर (सीईएनवैट) का लगभग 23 करोड़ रुपये का सर्विस टैक्स क्रेडिट न चुकाने पर सीजीएसटी दक्षिणी दिल्ली आयुक्तालय ने गिरफ्तार करवाया है।

चौधरी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

चौधरी वित्त अधिनियम की धारा 89 के तहत लगाए गए आरोपों का सामना कर रहे हैं। उनके सहकर्मी, आईआईपीएम के दूसरे निदेशक गुरुदास मलिक ठाकुर को भी समान अपराध के आरोप में गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

चौधरी और उनकी दिल्ली स्थित कंपनी व अन्य शहरों तथा विदेशों में स्थित उनकी संपत्तियों की जांच भी शुरू कर दी गई है। वह वित्तीय अनियमिताओं के ऐसे ही कई मामलों में सुर्खियों में आते रहे हैं।

एसजीके

Created On :   24 Aug 2020 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story