बेंगलुरु में अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार
बेंगलुरु, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। देशव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर शराब बिक्री पर पूरी तरह से पाबंदी है, लेकिन अवैध तरीके से शराब तस्करी के कई मामले सामने आए हैं। बेंगलुरु में बुधवार को एक बार फिर अवैध शराब तस्कर पकड़ा गया।
केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) के पुलिस उपायुक्त कुलदीप जैन ने आईएएनएस को बताया, हमने शंकर नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसपर ऑनलाइन माध्यम से अवैध रूप से शराब बेचने का आरोप है।
पहले के मामलों की तरह ही शंकर फेसबुक, व्हाट्सएप जैसे अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से ग्राहकों तक पहुंच कर शराब बिक्री करता था।
जैन ने कहा, वह प्रत्येक क्वार्टर बोतल को 800 रुपये से अधिक की कीमत पर बेच रहा था। हमने उसे आबकारी अधिनियम और आईपीसी की धारा 188 के तहत गिरफ्तार किया है।
सरजपुरा निवासी शंकर को शहर के उपनगर वरथुर में गिरफ्तार किया गया। उसके पांच साथी और थे, जो उसे शराब की आपूर्ति करते थे। वो सभी फरार हैं।
उन्होंने कहा, इन दिनों शराब खरीदने की कोशिश में कई लोग ठगे भी जा रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप नोक-झोंक होने पर इसकी जानकारी मिली है।
बेंगलुरु में इससे पहले भी अवैध शराब बिक्री का मामला सामने आया था।
Created On :   29 April 2020 4:30 PM IST