निष्ठा विद्युत मित्र योजना का क्रियान्वयन शुरू
By - Bhaskar Hindi |18 July 2020 10:53 AM IST
निष्ठा विद्युत मित्र योजना का क्रियान्वयन शुरू
डिजिटल डेस्क, मध्य प्रदेश। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में शुरू की गई निष्ठा विद्युत मित्र योजना के बेहतर परिणाम मिलने शुरू हो गए हैं। होशंगाबाद की निष्ठा विद्युत मित्र श्रीमती मालती प्रधान के अनुसार निष्ठा विद्युत मित्र योजना सुगम एवं सरल होने के साथ-साथ आत्म-निर्भरता की दिशा में अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि इस योजना से उपभोक्ता सेवा का ऐसा मौका मिला है, जिससे ग्रामीणों की शिकायतें मौके पर ही हल हो रही हैं। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री विशेष गढ़पाले ने होशंगाबाद में निष्ठा विद्युत मित्रों से चर्चा कर उनको मार्गदर्शन दिया।
Created On :   18 July 2020 3:36 PM IST
Next Story