बंगाल में भाजपा ने एस.पी. मुखर्जी को याद किया, ममता सरकार पर बरसी

In Bengal, BJP SP Missed Mukherjee, bans Mamata government
बंगाल में भाजपा ने एस.पी. मुखर्जी को याद किया, ममता सरकार पर बरसी
बंगाल में भाजपा ने एस.पी. मुखर्जी को याद किया, ममता सरकार पर बरसी
हाईलाइट
  • बंगाल में भाजपा ने एस.पी. मुखर्जी को याद किया
  • ममता सरकार पर बरसी

कोलकाता, 7 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने सोमवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर पश्चिम बंगाल में एक वर्चुअल रैली को संबोधित किया, जिसमें वह ममता बनर्जी सरकार पर जमकर बरसे।

नड्डा ने कहा, डॉ. मुखर्जी सन् 1943 में बंगाल के अकाल से लड़े थे। उन्होंने लोगों की दिन-रात सेवा की। उन्हें तत्कालीन राहत समिति का अध्यक्ष बनाया गया था।

उन्होंने कहा कि मुखर्जी कहा करते थे कि बंगाल आज की सोचता है, और भारत आने वाले कल की सोचता है। यह सब बंगाल में जन्मे मुखर्जी जैसे नेता से ही संभव था।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, बंगाल की ममता सरकार राज्य का खोया हुआ वैभव लौटाने में विफल रही है। उन्होंने सहकारी संघवाद के मुद्दे को लेकर भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला।

Created On :   7 July 2020 1:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story