बैतूल में छेड़छाड़ के मामले में व्यापारी को जूतों की माला पहना गांव में घुमाया

In the case of tampering in Betul, the trader rode into the village wearing a garland of shoes
बैतूल में छेड़छाड़ के मामले में व्यापारी को जूतों की माला पहना गांव में घुमाया
बैतूल में छेड़छाड़ के मामले में व्यापारी को जूतों की माला पहना गांव में घुमाया
हाईलाइट
  • बैतूल में छेड़छाड़ के मामले में व्यापारी को जूतों की माला पहना गांव में घुमाया

भोपाल, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में महिला से छेड़छाड़ करने पर एक व्यापारी के साथ लोगों ने न केवल मारपीट की, बल्कि जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया।

बताया गया है कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 110 किलोमीटर दूर स्थित मोहदा थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम झाकस की है। यहां एक गल्ला व्यवसायी पर घर में अकेली युवती के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा। गुस्साए ग्रामीणों ने गल्ला व्यापारी के गले में जूते की माला डालकर गांव में जुलूस निकाल दिया।

भैंसदेही पुलिस थाना प्रभारी तरन्नुम खान ने बताया कि यह घटना 20 अक्टूबर की है। पीड़िता की शिकायत आई थी। छेड़छाड़ करने वाले गल्ला व्यापारी पर धारा 354, 451 के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस के अनुसार, मंगलवार को गल्ला व्यापारी खरीदी के लिए गांव में आदिवासी किसान के घर गया हुआ था। घर पर पीड़िता के माता- पिता कोई नहीं थे और भाई भी ट्रेक्टर लेकर खेत गया हुआ था। तभी उसने घर मे अकेली पा कर युवती के साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ की। जब यह बात युवती ने परिजनों को बताई तो उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से व्यापारी भजन राठौर को अपने घर बुलाया और उसके साथ मारपीट की। अन्य ग्रामीणों ने उसके गले मे जूते की माला डालकर गांव भर में घुमाया।

एसएनपी/एसजीके

Created On :   22 Oct 2020 3:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story