उप्र में परिवार ने मेथी की जगह भांग का सेवन किया, हुए अस्पताल में भर्ती

In UP, the family consumed cannabis instead of fenugreek, hospitalized
उप्र में परिवार ने मेथी की जगह भांग का सेवन किया, हुए अस्पताल में भर्ती
उप्र में परिवार ने मेथी की जगह भांग का सेवन किया, हुए अस्पताल में भर्ती
हाईलाइट
  • उप्र में परिवार ने मेथी की जगह भांग का सेवन किया
  • हुए अस्पताल में भर्ती

कन्नौज, 1 जुलाई (आईएएनएस) उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के मियागंज में एक ही परिवार के छह सदस्यों को भांग से बने एक व्यंजन का सेवन करने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी।

परिवार ने गलती से भांग के सुखे पत्तों को मेथी का पत्ता समझ लिया था।

पुलिस के अनुसार, नवल किशोर ने मंगलवार को अपने पड़ोसी ओम प्रकाश के बेटे नीतीश को यह कहते हुए सूखे पत्ते दे दिए कि यह सूखा मेथी है।

नीतीश ने वह पत्ते अपने भाभी पिंकी को दे दिए, जिससे उसने करी बनाया।

परिवार ने करी खाया और उसके कुछ समय बाद ही उनकी हालत बिगड़ने लगी।

परिवार का एक सदस्य ओम प्रकाश किसी तरह अपने पड़ोसियों को सूचित करने में कामयाब रहा, जबकि पूरा परिवार बेहोश हो गया।

पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया और परिवार को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस ने एक पैकेट में बचे हुए भांग को जब्त कर लिया है और किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि परिवार खतरे से बाहर है और आगे की जांच चल रही है।

Created On :   1 July 2020 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story