उप्र में कांग्रेस की नेता को पार्टी के ही लोगों ने पीटा
- उप्र में कांग्रेस की नेता को पार्टी के ही लोगों ने पीटा
देवरिया, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के देवरिया में पुरुषों के एक समूह ने पार्टी की एक महिला नेता के साथ मारपीट की है। महिला ने आगामी उपचुनाव के लिए एक शख्स को उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर सवाल उठाए थे, जिसे वह दुष्कर्म का आरोपी मानती है।
सूत्रों के मुताबिक, महिला की पहचान तारा यादव के रूप में हुई है। उसने देवरिया से कांग्रेस उम्मीदवार मुकुंद भास्कर मणि त्रिपाठी को टिकट देने का विरोध किया।
तारा यादव ने दावा किया कि पार्टी ने एक गलत व्यक्ति को टिकट दिया है जो कि एक दुष्कर्मी है।
तारा यादव ने कहा कि जब उन्होंने पार्टी सचिव सचिन नाइक को बताया कि उन्होंने गलत आदमी को टिकट दिया है और इससे समाज में पार्टी की छवि खराब होगी। इसे अच्छे चरित्र वाले किसी शख्स को टिकट दें तो उन्हें पीटा गया।
राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने रविवार को कहा कि वह इस मुद्दे पर संज्ञान लेंगी। उन्होंने ट्वीट किया, ऐसी बीमार मानसिकता वाले लोग राजनीति में कैसे आ जाते हैं?
वीएवी-एसकेपी
Created On :   11 Oct 2020 4:00 PM IST