मॉब लिंचिंग: बैटरी चोरी के शक में 3 लोगों को पीटा, ऑटो ड्राइवर की मौत

incident of mob lynching, people beaten 3 man, 1 died in Delhi
मॉब लिंचिंग: बैटरी चोरी के शक में 3 लोगों को पीटा, ऑटो ड्राइवर की मौत
मॉब लिंचिंग: बैटरी चोरी के शक में 3 लोगों को पीटा, ऑटो ड्राइवर की मौत
हाईलाइट
  • आरोपियों के सामने गिड़गिड़ाते रहे मृतक के माता पिता
  • गुस्साई भीड़ ने निकलवाई बैटरी लेकर तीनों की परेड
  • परिवार ने लगाया पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी में मॉब लिंचिंग का एक मामला सामने आया है। बैटरी चोरी के शक में दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में भीड़ ने तीन लोगों को बुरी तरह से पीटा, जिसमें एक की मौत हो गई। मामला शनिवार सुबह 4 बजे का है। पेशे से ऑटो ड्राइवर अविनाश सक्सेना के ऑटो में दो लोग सवार हुए थे। उन्होंने कहा कि उन्हें मोहन गार्डन से कुछ सामान उठाना है।


मोहन गार्डन में ऑटो रोकने के बाद अविनाश पेशाब करने चला गया। ऑटो के पास लौटने पर उसने देखा की, ऑटो में बैटरियां रखी हुई हैं और कुछ लोगों की भीड़ उस तरफ चली आ रही है। इससे पहले की अविनाश कुछ समझ पाता, दोनों युवकों को पीट रहे लोगों ने उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी। पिटाई से घायल अविनाश ने दम तोड़ दिया। 

ऑटो में सवाल हुए दोनों शख्सों की पहचान सूरज पाल और मुन्नीपाल के रूप में हुई है। दोनों ही पेशेवर चोर हैं और बैटरी चोरी करके ऑटो में रख रहे थे। आहट होने के बाद इलाके के कुछ लोग जाग गए और दोनों की पिटाई शुरू कर दी। जान बचाने के लिए चोरों ने भीड़ को झूठ बोल दिया कि अविनाश उनकी गैंग का सरगना है। इसके बाद भीड़ ने बैटरी लेकर तीनों की परेड निकलवाई। इसके बाद बिजली के खंभे से बांधकर अविनाश को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। 


अविनाश की पिटाई करते समय भीड़ ने उसके माता पिता को भी फोन करके बुला लिया था। उनके पहुंचने के बाद भी लंबे बाल वाला एक आदमी खंभे से अविनाश को बांधकर उसकी पिटाई कर रहा था। परिवार की विनती के बाद भी अविनाश को नहीं छोड़ गया और न ही डायल 100 को फोन करने दिया गया। मृतक की पत्नी कुसुम के मुताबिक उन्होंने 4-5 लोगों का हुलिया पहचान लिया है, लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है। मृतक के पिता का कहना है कि पुलिस ठीक से जांच नहीं कर रही है। 

बता दें कि अविनाश के दो मासूम बच्चे और बूढ़े माता-पिता हैं। 60 साल के पिता का कहना है कि वो कितने दिन जिंदा रहेंगे उन्हें नहीं पता। इसके बाद अविनाश के बच्चों को कौन पालेगा। जानकारी के अनुसार अविनाश ने एक महीने पहले ही नया ऑटो खरीदा था। इस ऑटो पर उसे अपने बच्चों का नाम भी लिखवाया था, जो उत्तम नगर थाने में खड़ा है। 

Created On :   26 Nov 2018 10:08 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story