25 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी, करोड़ों की नकदी और आभूषण बरामद

Income Tax Department raids 25 locations, cash and jewelery worth crores recovered
25 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी, करोड़ों की नकदी और आभूषण बरामद
महाराष्ट्र 25 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी, करोड़ों की नकदी और आभूषण बरामद
हाईलाइट
  • शुरूआती जांच में सामने आया 150 करोड़ रुपये की कर चोरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । आयकर विभाग ने मंगलवार को कर धोखाधड़ी में कथित संलिप्तता को लेकर महाराष्ट्र के नंदुरबार और धुले जिलों में दो व्यापारिक समूहों के 25 परिसरों की तलाशी ली।

प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि इन दोनों समूहों ने 150 करोड़ रुपये तक की आय की चोरी की है। आईटी अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने पांच करोड़ रुपये से अधिक नकद और उतने ही कीमत के आभूषण बरामद किये। आयकर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये समूह कंस्ट्रक्शन और भूमि विकास के कारोबार में लगे हुए थे। अधिकारी ने कहा तलाशी अभियान ने नंदुरबार, धुले और नासिक में फैले 25 से अधिक परिसरों को कवर किया। तलाशी और जब्ती अभियान के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज, कागज और डिजिटल सबूत मिले और जब्त किए गए हैं।

आईटी अधिकारी ने पाया कि ये ठेके परिवार के सदस्यों और उनके कर्मचारियों को देते थे, जिन्होंने इस संबंधित कोई काम नहीं आता था। नगदी में हुए अघोषित खर्च के भी साक्ष्य जुटाए गए हैं। प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि इस समूह ने 150 करोड़ रुपये तक की आय की चोरी की है। हमने यह भी पाया कि जमीन के लेन-देन का एक बड़ा हिस्सा नकद में किया गया है, जिसका कोई हिसाब नहीं है। भूमि लेनदेन पर ऑन-मनी की प्राप्ति और 52 करोड़ रुपये से अधिक के नकद ऋण के सबूत के दस्तावेज पाये गये हैं और जब्त कर लिये गये हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।

 

(आईएएनएस)

Created On :   28 Dec 2021 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story