मप्र में निर्दलीय विधायक का भाजपा को समर्थन
By - Bhaskar Hindi |21 Oct 2020 8:31 AM IST
मप्र में निर्दलीय विधायक का भाजपा को समर्थन
हाईलाइट
- मप्र में निर्दलीय विधायक का भाजपा को समर्थन
भोपाल, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में विधानसभा के उप-चुनाव से पहले भाजपा की ताकत में और इजाफा हो गया है, जब निर्दलीय विधायक केदार डावर ने भाजपा को समर्थन देने का फैसला लिया। केदार डावर खरगोन जिले की भगवानपुरा से विधायक हैं।
शिवराज सिंह चौहान सरकार के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के निवास पर केदार डावर ने भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया। इस मौके पर भदौरिया ने कहा कि डावर अपने क्षेत्र का विकास चाहते हैं। इससे पहले उन्होंने कमल नाथ सरकार को समर्थन दिया था, मगर उनके क्षेत्र में कोई विकास नहीं हुआ।
डावर का कहना है कि क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया है।
एसएनपी-एसकेपी
Created On :   21 Oct 2020 2:01 PM IST
Tags
Next Story