हम आसियान देशों के साथ व्यापारिक संबंधों को और बेहतर बनाना चाहते हैं : पीएम मोदी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में दो दिवसीय भारत-आसियान शिखर सम्मेलन शुरू हो गया है। आज (गुरुवार) पीएम मोदी ने इस सम्मेलन में आसियान देशों के राष्ट्राध्यक्षों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने आसियान देशों के राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत करते हुए कहा, "भारत के लिए सौभाग्य की बात है कि वह आसियान नेताओं की मेहमाननवाजी कर रहा है। मुझे आप सभी का स्वागत करने में अपार खुशी हो रही है।" पीएम मोदी ने कहा, "हमारी यह साझा यात्रा हजारों सालों से चली आ रही है। रामायण, बौद्ध धर्म और इस्लाम का साझा इतिहास भारत को आसियान देशों से जोड़ता है। भारत आसियान के मूल सिद्धांत शांति और सामाजिक सद्भाव के साथ है।"
पीएम मोदी ने कहा, "1992 में जब से हमारी आसियान देशों के साथ साझेदारी विकसित हुई है, तबसे हमने पांच साल की कार्ययोजना के जरिये शांति, प्रगति और साझा समृद्धि के लिए आसियान-भारत के उद्देश्यों को लागू करने में सफलता हासिल की है। हम आसियान के साथ संबंधों को आगे बढ़ाना चाहते हैं। पिछले 25 सालों में हमारा व्यापार 25 गुना बढ़ा है, हम आसियान के साथ व्यापारिक संबंधों को और बेहतर बनाना चाहते हैं।" पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत समुद्री क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए आसियान देशों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इससे पहले सम्मेलन में हिस्सा लेने आए आसियान नेताओं का राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी मौजूद थे। इसके बाद पीएम मोदी ने आसियान नेताओं के साथ 6 द्विपक्षीय बैठकें कीं, जिनमें आपसी हितों से जुड़ें मुद्दों पर चर्चा की गई। बता दें कि इस वर्ष भारत-आसियान संबंधों के 25 साल पूरे हो गए हैं। इसी उपलक्ष्य में नई दिल्ली में यह समारोह आयोजित किया गया है। इस शिखर सम्मेलन के लिए कंबोडिया, इंडोनेशिया, मलेशिया, म्यांमार, फिलिपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, वियतनाम, ब्रूनेई और लाओस के राष्ट्राध्यक्ष भारत आए हुए हैं।
बता दें कि नई दिल्ली में शुक्रवार को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में भी ये आसियान नेता मुख्य अतिथी होंगे। पहली बार गणतंत्र दिवस समारोह में इतने सारे चीफ गेस्ट शामिल हो रहे हैं, जो राजपथ में होने वाली परेड के गवाह बनेंगे।
Created On :   25 Jan 2018 10:18 PM IST