अब्दुल कलाम आईलैंड से अग्नि-5 का सफल परीक्षण, चीन को कर सकती है तबाह
- अग्नि-5 मिसाइल का अब्दुल कलाम आईलैंड के इंटेग्रेटिड टेस्ट रेंज (आईटीआर) से परीक्षण किया गया।
- यह आईलैंड ओडिशा के बालासोर जिले में है। जिसे व्हीलर आईलैंड के नाम से भी जाना जाता है।
- मिसाइल की खासियत है कि 5000 किलोमीटर तक अटैक कर सकती है
- रविवार को परमाणु क्षमता से लैस स्वदेशी मिसाइल अग्नि-5 का सफल परिक्षण किया गया।
डिजिटल डेस्क, बालासोर। भारत ने रक्षा क्षेत्र में एक और बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। रविवार को परमाणु क्षमता से लैस स्वदेशी मिसाइल अग्नि-5 का सफल परिक्षण किया गया। अग्नि-5 मिसाइल का अब्दुल कलाम आईलैंड के इंटेग्रेटिड टेस्ट रेंज (आईटीआर) से परीक्षण किया गया। यह आईलैंड ओडिशा के बालासोर जिले में है। जिसे व्हीलर आईलैंड के नाम से भी जाना जाता है। बता दें कि इसी मिसाइल की खासियत है कि 5000 किलोमीटर तक अटैक कर सकती है।
India successfully test-fired nuclear-capable ballistic missile Agni-5 from Integrated Test Range at Abdul Kalam Island off Odisha coast
— ANI Digital (@ani_digital) June 3, 2018
Read @ANI Story | https://t.co/MqSNxiwiyy pic.twitter.com/kmZPVf8So1
इस बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण लॉन्च पैड नंबर 4 से सुबह के 9.48 मिनट पर किया गया। 6वीं बार मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है। इससे पहले इसी साल 18 जनवरी को मिसाइल का परीक्षण किया गया था।
Agni-5 missile Successfully Tested https://t.co/MgKpR5BsaB @nsitharaman @DefenceMinIndia @MIB_India @PIB_India @DRDO_India pic.twitter.com/bwFAcf4fng
— Defence Spokesperson (@SpokespersonMoD) June 3, 2018
अग्नि-5 का पहला परीक्षण 19 अप्रैल, 2012 को किया गया था।
दूसरी बार सितंबर 15, 2013 को परीक्षण किया गया।
तीसरी बार 31 जनवरी 2015 को परीक्षण किया गया।
चौथी बार 26 दिसबंर 2016 को इसका परीक्षण हुआ।
मिसाइल की खासियत
अग्नि-5 सरफेस-टू-सरफेस मिसाइल 5,000 से 8,000 किलोमीटर तक के दायरे में निशाना साध सकती है।
अग्नि-5 मिसाइल चीन के लगभग हर हिस्से में पहुंच सकती है।
इस मिसाइल की लंबाई 17 मीटर और चौड़ाई 2 मीटर है।
50 टन के भार वाली यह मिसाइल अपने साथ एक टन से ज्यादा परमाणु हथियार ले जा सकती है।
अग्नि-5, अग्नि सीरीज की मिसाइल हैं जिसे डीआरडीओ ने विकसित किया है। भारत के पास पहले से ही अग्नि-1, अग्नि-2 और अग्नि-3 मिसाइलें हैं। इन मिसाइलों को पाकिस्तान के खिलाफ बनाई गई रणनीति के तहत तैयार किया गया है। वहीं अग्नि-4 और अग्नि-5 को चीन की हरकतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।
Created On :   3 Jun 2018 5:39 PM IST