इंडिया-वियतनाम के बीच ऊर्जा, व्यापार और कृषि के क्षेत्र में हुए महत्वपूर्ण समझौते
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वियतनाम के राष्ट्रपति भारत दौरे पर है। शनिवार को दोनों देशों के बीच परमाणु समझौते समेत कुल 3 समझौते हुए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग ने आपसी बातचीत में रक्षा, तेल, गैस और कृषि सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने की भी प्रतिबद्धता व्यक्त की। भारत, वियतनाम के बीच यह बातचीत ऐसे समय हुई है जब समूचे क्षेत्र में चीन का दबदबा बढ़ रहा है।
ये समझौते हुए
- एटॉमिक एनर्जी के क्षेत्र में सहयोग
- इकोनाॉमिक एंड ट्रेड क्षेत्र में सहयोग
- टेक्नोलॉजी के आदान-प्रदान और एग्रीकल्चर से जुड़े फील्ड में टेक्नीकल एक्सपर्ट्स की विजिट में सहयोग
मीडिया को जारी किया वक्तव्य
इन समझौतों के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मीडिया को जारी बयान में कहा, ‘‘हम मिलकर एक ऐसे खुले, स्वतंत्र और प्रगति वाले भारत- प्रशांत क्षेत्र के लिए काम करेंगे जिसमें संप्रभुत्ता और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का सम्मान होगा और जहां मतभेदों को बातचीत के जरिए सुलझाया जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दोनों ही पक्ष एक खुले, सक्षम और नियम आधारित क्षेत्रीय व्यवस्था के लिए और द्विपक्षीय समुद्री क्षेत्र सहयोग का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
इन क्षेत्रों में होंगे रिश्ते मजबूत
रक्षा सहयोग के मामले में प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों पक्षों ने रक्षा उत्पादन में गठजोड़ करने और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के क्षेत्र में अवसर तलाशने का फैसला किया है। मोदी ने कहा, "भारत और वियतनाम रिन्यूएवल एनर्जी (हाइड्रो एनर्जी, सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, जल-विद्युत ऊर्जा, बायोमास, जैव ईंधन) एग्रीकल्चर, टेक्सटाइल, तेल और गैस समेत अन्य क्षेत्रों में अपने रिश्ते और मजबूत करेंगे।"
विदेश मंत्री से भी मुलाकात
इससे पहले वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी मुलाकात की। क्वांग तीन दिन की यात्रा पर भारत आए हैं। राष्ट्रपति क्वांग के साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी आया है। इसमें वहां के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री फाम बिन मिन्ह के अलावा कई मंत्री भी शामिल हैं। इनके साथ एक कारोबारी शिष्टमंडल भी आया है। क्वांग को राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उनकी इस यात्रा के दौरान भारत का मुख्य एजेंडा दोनों देशों के बीच रक्षा और व्यापारिक संबंधों को और मजबूती प्रदान करना है। बता दें कि प्रेसिडेंट त्रान दाई क्वांग शुक्रवार को भारत पहुंचे है। इसके बाद वे बौद्धों के पवित्र तीर्थस्थल बिहार के बोधगया गए। शनिवार सुबह क्वांग का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया।
Created On :   3 March 2018 6:50 PM IST