फ्रांस से 3000 एंटी टैंक मिसाइल खरीदने की योजना बना रही है इंडियन आर्मी

Indian Army plans to buy anti-tank guided missiles from France
फ्रांस से 3000 एंटी टैंक मिसाइल खरीदने की योजना बना रही है इंडियन आर्मी
फ्रांस से 3000 एंटी टैंक मिसाइल खरीदने की योजना बना रही है इंडियन आर्मी
हाईलाइट
  • करीब 1000 करोड़ की यह डील फ्रेंच कंपनी के साथ करने की योजना है।
  • भारत डायनामिक्स लिमिटेड और एक फ्रेंच कंपनी मिलकर ये मिसाइलें बनाएंगी।
  • भारतीय सेना 3000 एंटी टैंक मिसाइलें खरीदने की योजना बना रही है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सेना को और ज्यादा ताकतवर बनाने के लिए आर्मी 3000 एंटी टैंक मिसाइलें खरीदने की योजना बना रही है। करीब 1000 करोड़ की यह डील फ्रांस के साथ करने की योजना है। सूत्रों के अनुसार, "रक्षा मंत्रालय में हुई हाई लेवल मीटिंग में आर्मी की ओर से एक प्रस्ताव चर्चा में आया, जिसमें 3000 सेकंड जनरेशन मिलान 2T ATGMs (एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल्स) खरीदने की योजना थी। यह मिसाइलें भारतीय फर्म भारत डायनामिक्स लिमिटेड और एक फ्रेंच कंपनी मिलकर बनाएगी।"

भारतीय सेना को वर्तमान में विभिन्न प्रकार की लगभग 70,000 एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों (ATGM) की आवश्यकता है। इसके साथ ही लगभग 850 लांचरों की भी सेना को जरूरत है।  

मिलान-2 एक सेकंड जनरेशन मिसाइल है जो भारत में फ्रेंच कंपनी की साझेदारी में बनाई जाती है। भारत डायनामिक्स लिमिटेड और फ्रेंच फर्म मिलकर यह मिसाइलें बनाती है। इनकी रेंज 2 किलोमीटर होती है।

Created On :   21 Jan 2019 7:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story