बांग्लादेश में प्रतिबंधित नव-जेएमबी की महिला शाखा की भारतीय प्रमुख गिरफ्तार

Indian head of womens wing of Neo-JMB arrested in Bangladesh arrested
बांग्लादेश में प्रतिबंधित नव-जेएमबी की महिला शाखा की भारतीय प्रमुख गिरफ्तार
बांग्लादेश में प्रतिबंधित नव-जेएमबी की महिला शाखा की भारतीय प्रमुख गिरफ्तार
हाईलाइट
  • बांग्लादेश में प्रतिबंधित नव-जेएमबी की महिला शाखा की भारतीय प्रमुख गिरफ्तार

ढाका, 20 जुलाई (आईएएनएस)। प्रतिबंधित नव-जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (नव-जेएमबी) की महिला शाखा का नेतृत्व करने वाली भारतीय महिला को बांग्लादेश में गिरफ्तार किया गया है।

सुरक्षा अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है।

बांग्लादेश पुलिस के काउंटर टेररिज्म एंड ट्रांसनेशनल क्राइम (सीटीटीसी) शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, प्रोग्या देबनाथ उर्फ आयशा जन्नत मोहोना उर्फ जन्नतुन तस्नीम को इस प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन की महिला शाखा के लिए धन जुटाने के अलावा बांग्लादेश और भारत दोनों से ही कम उम्र की लड़कियों को नियुक्त करने और उन्हें प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी दी गई थी।

अधिकारी ने कहा, बल्कि पिछले कुछ महीनों में तो उसने कुछ लोगों को भर्ती भी किया है।

उसके सहयोगियों की पहचान के लिए सीटीटीसी के अधिकारी पिछले तीन दिनों से उससे पूछताछ कर रहे हैं।

खुफिया विभाग के अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया, 25 वर्षीय देबनाथ उर्फ तस्नीम पश्चिम बंगाल के हुगली से ताल्लुक रखती है। उसने अनुमानत: इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है। नव-जेएमबी की महिला शाखा की तत्कालीन प्रमुख असमानी खातून के साथ उसके करीबी संबंध रहे हैं, जिसे इस साल की शुरूआत में ही गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस उपायुक्त सैफुल इस्लाम ने आईएएनएस को बताया, 16 जुलाई की शाम को ढाका के सदरघाट इलाके से गिरफ्तार किए जाने के बाद तस्नीम को चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। उसके पास से एक भारतीय पासपोर्ट, एक बांग्लादेशी एनआईडी और एक मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि मौजूदा रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद वे उसे अदालत में पेश करेंगे और उसके हिरासत की अवधि और दस दिन बढ़ाने की मांग करेंगे।

बांग्लादेश पुलिस की जासूसी टीम अब उसके अतीत के बारे में पता लगाने की दिशा में काम कर रही है। उसके सोशल मीडिया के जरिए आमिर हुसैन सद्दाम के साथ संपर्क में आने की बात सामने आई है, जो ओमान में रहने वाला एक निर्वासित बांग्लादेशी और इस प्रतिबंधित संगठन का नेता भी है। बाद में उसने फोन पर ही सद्दाम से शादी रचा ली।

काउंटर टेररिज्म के अधिकारियों ने कहा कि तस्नीम अपने पति और इस क्षेत्र में अपने गुरु के साथ परामर्श करने के बाद पिछले साल अक्टूबर में बांग्लादेश आई थी और अस्मानी खातुन के साथ मिलकर अपनी भूमिगत गतिविधियां जारी रखी थी।

तस्नीम पहले भी एक से अधिक बार भारतीय पासपोर्ट पर बांग्लादेश का दौरा कर चुकी है।

Created On :   20 July 2020 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story