डीएम की सिफारिश पर एफसीआई से सीधे गेहूं खरीद सकता है उद्योग : पासवान
नई दिल्ली, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने बुधवार को कहा कि गेहूं आधारित औद्योगिक इकाइयां भी संबंधित जिलाधिकारी (डीएम) की अनुशंसा पर एफसीआई से सीधे गेहूं खरीद सकती हैं।
देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में अनाज मंडियां बंद होने से आटा मिलों को गेहूं की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने देशभर की मिलों व औद्योगिक इकाइयों को भारतीय खाद्य निगम यानी एफसीआई से बगैर ई-ऑक्शन के सीधे गेहूं खरीदने की अनुमति दी है, मगर इसके लिए संबंधित जिलाधिकारी की सिफारिश जरूरी है।
पासवान ने एक टवीट के जरिए कहा, एफसीआई के पास अनाज का पर्याप्त अतिरिक्त स्टॉक मौजूद है। राज्य सरकारें ई-ऑक्शन में शामिल हुए बिना तय दर पर एफसीआई से अनाज खरीद सकती हैं। गेहूं आधारित औद्योगिक इकाइयां भी संबंधित जिलाधिकारी की अनुशंसा पर एफसीआई से तय दर पर सीधे गेहूं खरीद सकती हैं।
पासवान ने कोरोनावायरस के संक्रमण के खतरे से बचाव मद्देनजर राशन की दुकानों पर सामाजिक दूरी बनाए रखने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।
उन्होंने एक अन्य टवीट में कहा, कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सभी राज्यों को निर्देश दिए गए हैं कि पीडीएस (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) की दुकानों पर राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाए और ई-पीओएस मशीन पर बायोमिट्रिक पहचान से पहले लाभार्थी का हाथ सैनिटाइजर से सैनिटाइज करवाना सुनिश्चित किया जाए।
Created On :   2 April 2020 12:30 AM IST