जिले विक्टोरिया अस्पताल के कूलरों एवं पानी की टंकियों में की गई लार्वा की जांच अब जिस अधिकारी व कर्मचारी के प्रभार में होगा कूलर उसको लगेगा 5 सौ जुर्माना सी.एम.एच.ओ. ने दिया निर्देश
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रत्नेश कुरारिया और सिविल सर्जन डॉ सी वी अरोरा द्वारा आज मलेरिया जांच दल की टीम को लेकर विक्टोरिया अस्पताल के सभी कूलरों और पानी की टंकियों की जांच की गई एवं लार्वा पाए गए कूलरों में टेंपोफास कीटनाशक दवाई डाली गई। स्प्रे किया गया, उसके पश्चात सभी कूलरों को खाली कराया गया। कूलरों एवं पानी की टंकियों के साथ-साथ वार्डो के आसपास जहां जहां पानी भरा हुआ था वहां पर टेमोफास दवाई डाली गई नगर निगम के द्वारा विक्टोरिया अस्पताल के प्रत्येक वार्ड व कार्यलय में स्प्रे एवं आउटडोर पर फागिंग की गई कार्रवाई में डॉ संजय जैन एवं मलेरिया विभाग से श्री नवीन यादव, बृजेश मिश्रा, महेंद्र चौधरी एवं एम एम अंसारी साथ में मौजूद रहे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रत्नेश क़ुररिया ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि आज के बाद जिस भी कूलर में लार्वा मिलेगा। उससे सम्बंधित अधिकारी और कर्मचारी पर 500 रुपये के जुर्माने की कार्यवाही की जावेगी। यह प्रकिया सतत चालू रहेगी।
Created On :   7 July 2020 5:10 PM IST