आयरलैंड : दुकानों और शॉपिंग सेंटर्स में मास्क लगाना अनिवार्य
डबलिन, 11 अगस्त (आईएएनएस)। आयरलैंड में दुकानों और शॉपिंग सेंटर जैसे सभी खुदरा व्यवसायिक केन्द्रों में मास्का लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। इस नियम का उल्लंघन करने वालों को 2,500 यूरो (2,935 डॉलर) या छह महीने की जेल की सजा का सामना करना पड़ेगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह नियम सोमवार को लागू हुआ है। साथ ही यह नियम 13 साल से कम उम्र के बच्चों और उन श्रमिकों पर लागू नहीं होगा जो स्क्रीन के जरिए ग्राहकों से अलग रहते हैं या दो-मीटर की दूरी मेंटेन करके काम करते हैं।
पिछले महीने की शुरूआत में आयरिश सरकार ने लोगों के लिए सार्वजनिक परिवहन से यात्रा करते समय चेहरा ढंकना अनिवार्य किया था।
वहीं, इस सोमवार को आयरलैंड अपनी अर्थव्यवस्था और समाज को फिर से खोलने के चौथे चरण में प्रवेश करने वाला था लेकिन कोविड-19 मामलों की संख्या में हुइ हालिया वृद्धि के चलते सरकार ने इस कदम को स्थगित कर दिया है।
आयरिश डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ के अनुसार, सोमवार रात को 57 नए मामले दर्ज होने के बाद यहां मामलों की कुल संख्या 26,768 हो गई थी।
एसडीजे/जेएनएस
Created On :   11 Aug 2020 12:00 PM IST