दिल्ली में आईईडी के साथ आईएस संदिग्ध गिरफ्तार

IS suspect arrested with IED in Delhi
दिल्ली में आईईडी के साथ आईएस संदिग्ध गिरफ्तार
दिल्ली में आईईडी के साथ आईएस संदिग्ध गिरफ्तार

नई दिल्ली, 22 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यूसुफ नाम के इस्लामिक स्टेट के एक संदिग्ध ऑपरेटिव को धर दबोचा है। शनिवार सुबह से उसके दिल्ली में रहने की वजह और योजनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है।

शुक्रवार देर रात को चलाए गए इस अभियान में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो आईईडी उपकरणों (तात्कालिक विस्फोटक उपकरणों) के साथ अभियुक्त को धौला कुआं और करोल बाग के बीच रिज रोड से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस उपायुक्त (स्पेशल सेल) प्रमोद सिंह कुशवाहा ने कहा कि उसके पास से एक पिस्तौल भी बरामद किया गया है।

एनएसजी और बम निरोधक दस्ते के साथ-साथ डॉग स्क्वायड भी मानक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं और इस बीच बरामद हुए विस्फोटक को भी डिफ्यूज कर दिया गया है।

पुलिस की टीम यूसुफ के दावों की जांच कर रही है। सूत्रों का कहना है कि युसूफ अपने वास्तविक जगह की गलत जानकारी देकर जांचकर्ताओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। आईईडी के स्रोत की भी जांच की जा रही है।

एएसएन/जेएनएस

Created On :   22 Aug 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story