अब बढ़ेगी इंटरनेट स्पीड, ISRO ने लॉन्च किया GSAT-11
- ISRO ने बुधवार को GSAT-11 लांच कर दिया।
- अब तक का सबसे भारी सैटेलाइट
- इंटरनेट स्पीड बढ़ाने में करेगा मदद GSAT-11
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ISRO ने बुधवार को GSAT-11 लॉन्च कर दिया। ये सैटेलाइट देश का सबसे वजनी सैटेलाइट माना जा रहा है। GSAT-11 का वजन 5,854 किलोग्राम है। ये सैटेलाइट इतना बड़ा है कि हर सोलर पैनल चार मीटर से ज्यादा लंबे हैं, जो एक बड़े रूम के बराबर है। ISRO ने बुधवार सुबह (भारतीय समयानुसार देर रात 2.07 AM और 3.23 AM) यूरोपियन स्पेस एजेंसी फ्रेंच गुएना से GSAT-11 की लॉन्चिंग की है। ISRO के मुताबिक यह एक कम्युनिकेशन सैटेलाइट है, जो भारत में इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने में मदद करेगा।
Update #4#ISROMissions
— ISRO (@isro) December 5, 2018
Here"s the video of #Ariane5 VA-246 lift off from Kourou Launch Base early today morning carrying India"s #GSAT11 and South Korea’s GEO-KOMPSAT-2A satellites, as scheduled.
Video: @Arianespace pic.twitter.com/h0gjApbHHd
बता दें कि सिस्टम में तकनीकी खामियों की वजह से GSAT-11 की लॉन्चिंग देरी से हुई। इस सैटेलाइट को इस साल की शुरूआत में लॉन्च किया जा रहा था। तकनीकी खामियों की वजह से यूरोपियन स्पेस एजेंसी से अप्रैल में इसको वापस भारत मंगवा लिया गया था। इसके पीछे की वजह GSAT-6 की असफलता भी है। ISRO की ओर से बताया गया कि GSAT-6 के असफल होने के बाद GSAT-11 की दिशा में ध्यान से कदम उठाया जा रहा है ताकि मिशन सफल हो सके। ISRO के मुताबिक अप्रैल के आसपास ही G-SAT-6A अनियंत्रित हो गई थी और 29 मार्च को इसके लॉन्च होने के तुरंत बाद ही संपर्क टूट गया। ऐसे में GSAT-11 को उस वक्त लॉन्च न करने का फैसला किया गया। कई तरह के परीक्षण और जांच के बाद अब जाकर GSAT-11 को लॉन्च कर दिया गया है।
Update #6#ISROMissions
— ISRO (@isro) December 5, 2018
Here"s all you wanted to know about today"s successful #GSAT11 mission. pic.twitter.com/oq6TglDkmk
Created On :   5 Dec 2018 8:55 AM IST