डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान का फिर से दोगला चरित्र देखने को मिला। रविवार सुबह पहले तो पाकिस्तान ने भारत के जवानों से रहम की भीख मांगी। इसके बाद फिर से रात में अपनी नापाक करतूत को अंजाम दे दिया। रविवार रात से ही अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की जा रही है। पाकिस्तान की ओर से अरनिया थाने पर मोर्टार दागा गया। जिसमें एसपी बाल-बाल बच गए। कई अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए है, और थाने पर खड़े वाहनों को भी क्षति पहुंची है।

 

 

 

बता दें कि पाकिस्तान की ओर से बॉर्डर पर अरनिया सेक्टर में गोलीबारी की जा रही है। बीएसएफ और पुलिस ने गांव वालों से अपने घर से बाहर ना निकलने को कहा है। फायरिंग के चलते सोमवार को अरनिया के आस-पास के 5 किमी. क्षेत्र के सभी स्कूलों को बंद किया गया है। हाल ही में सीएम महबूबा मुफ्ती ने अपील की थी कि रमजान के महीने में किसी प्रकार की सेना की कार्रवाई नहीं होगी, लेकिन पाकिस्तान की तरफ से हो रही हरकतों की वजह से भारतीय सेना को जवाब देना पड़ रहा है।

 

 

बीएसएफ ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू के सांबा सेक्टर के बाबा चमिलियाल और नारायणपुरा में इंटरनेशनल बॉर्डर पर सीजफायर तोड़ा। पाकिस्तान ने ऑटोमैटिक हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी। इससे पहले रविवार को पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ से फायरिंग रोकने की अपील की थी। बता दें कि पाकिस्तान तब गिड़गिड़ाया था जब बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के सियालकोट इलाके में कई लोग मारे गए थे। पाकिस्तान के कई बंकरों को भारत ने तबाह कर दिए। 

 

आज सुबह फिर फायरिंग शुरू हो गई है, इसके जवाब में बीएसएफ की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई है, हालांकि दूसरी ओर से भारी गोलीबारी के चलते आसपास इलाके के नागरिकों और बच्‍चों की सुरक्षा का ध्‍यान रखा जा रहा है। 

 

जम्मू कश्मीर में इस साल अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। सीमा पार से गोलीबारी की हुई 700 से अधिक घटनाओं में 18 सुरक्षा कर्मियों सहित 38 लोग मारे गए तथा कई घायल हो गए।

 


 

 

Created On :   21 May 2018 8:15 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story