आधी रात को 8 साल की बच्ची चीखकर बोली - 'मम्मी देखो पापा क्या कर रहे हैं'

Jabalpur A father rapes his own 8 year old daughter arrest
आधी रात को 8 साल की बच्ची चीखकर बोली - 'मम्मी देखो पापा क्या कर रहे हैं'
आधी रात को 8 साल की बच्ची चीखकर बोली - 'मम्मी देखो पापा क्या कर रहे हैं'

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। मम्मी देखो पापा क्या कर रहे हैं, मां के बगल में सो रही 8 साल की मासूम बच्ची ने चीखते हुए अपनी मां को जगाया और सिसकते हुए उससे लिपटने का प्रयास किया।  बच्ची की चीख सुनकर मां की आंख खुली तो सामने उसका पति बेटी के साथ गंदी हरकतें कर रहा था। पिता-बेटी के पवित्र रिश्ते को तार-तार करने वाला ये मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से आया है। फिलहाल आरोपी पिता को गिरफ्तार किया जा चुका है।


मम्मी देखो पापा क्या कर रहे हैं

बच्ची की मां ने बताया कि रविवार देर रात को बेटी अचानक से चिल्लाई और जब आंख खुली तो देखा कि सामने उसका पति बेटी के साथ गंदी हरकतें कर रहा था। इसके बाद महिला ने पति को जोर से धक्का देकर दूर किया और बेटी को सीने से लगा लिया। महिला बेटी को लेकर कमरे से बाहर जाने लगी तो पति ने दरवाजे बंद कर दिए। कुछ देर बाद पति घर से चला गया, जिसके बाद बच्ची ने मां को बताया कि दो दिन पहले भी पापा उसके साथ गंदी हरकतें कर चुके हैं।

पड़ोसियों की मदद से खोला दरवाजा

मां ने बताया कि दरवाजा बंद करने के बाद पति घर से चला गया, जिसके बाद उसकी बेटी ने बताया कि उसके साथ पापा पहले भी कई बार गंदी हरकत कर चुके हैं। सोमवार सुबह पड़ोसियों की मदद से महिला ने दरवाजे खुलवाए और पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

आरोपी पिता को गिरफ्तार किया गया

पनागर थाना प्रभारी उमेश तिवारी के अनुसार सोमवार की शाम पौने 5 बजे  थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला अपनी 8 वर्षीय बेटी के साथ थाने पहुंची थी। बच्ची और मां के बयान दर्ज करने के बाद बच्ची के 40 वर्षीय पिता के खिलाफ दुराचार और पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। 

पिता-बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला दूसरा मामला

लगातार घटनाओं से हड़कंप अधारताल में 13 वर्षीय बालिका की निर्मम हत्या के बाद पनागर थाना क्षेत्र में सगी बेटी के साथ पिता द्वारा की गई दुष्कर्म की लगातार दूसरी घटना से हड़कंप मचा हुआ है। भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के बाद जानलेवा हमले का शिकार हुई बालिका को सोमवार की दोपहर उपचार के बाद मेडिकल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

Created On :   27 March 2018 8:44 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story