पाकिस्तान का नाम लेकर जय पांडा विवाद में फंसे

Jai Panda caught in controversy over Pakistans name
पाकिस्तान का नाम लेकर जय पांडा विवाद में फंसे
पाकिस्तान का नाम लेकर जय पांडा विवाद में फंसे
हाईलाइट
  • पाकिस्तान का नाम लेकर जय पांडा विवाद में फंसे

भुवनेश्वर, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने रविवार को कथित रूप से ओडिशा की कानून व्यवस्था की तुलना पाकिस्तान से कर दी, जिससे विवाद पैदा हो गया।

सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने पांडा की इस टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।

पांडा ने ट्वीट कर कहा था, यह शर्मनाक है कि कैसे महाराष्ट्र और ओडिशा पुलिस पत्रकारों को उठाती है, उत्पीड़न करती है और पाकिस्तान की तरह ही बिना किसी सामान्य प्रक्रिया अपनाए ही हिरासत में लेकर पूछताछ करती है। यह सच में फासीवाद है।

ओडिशा टेलीविजन लिमिटेड के वरिष्ठ पत्रकार रमेश राठ को पुलिस ने यहां गुरुवार को बीजद महिला सांसद के एक वायरल फेक सेक्स वीडियो के सिलसिले में गिरफ्तार किया, जिसके बाद पांडा ने यह ट्वीट किया।

इस न्यूज चैनल को जय पांडा की पत्नी जगी मंगत पांडा चलाती हैं।

वहीं इस ट्वीट पर बीजद के केंद्रपाड़ा से सांसद ने ट्वीट कर कहा, मुझे याद कराने दीजिए पांडा जी कि 2019 में आपकी हार से पहले, आप इसकी मिट्टी का हिस्सा थे, जिसकी तुलना आज आप पाकिस्तान से कर रहे हैं। मिस्टर बीपी क्या केंद्रपाड़ा पाकिस्तान में है। अगर हां, तो फिर हमेशा के लिए ओडिशा को अभी छोड़ दीजिए।

वहीं बीजद के राज्यसभा सांसद सस्मित पात्रा ने कहा कि यह ओड़िया और ओड़िया संस्कृति के लिए अपमानजनक है।

आरएचए/एसजीके

Created On :   19 Oct 2020 9:21 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story