जामिया हिंसा : दिल्ली पुलिस ने शरजील के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया

Jamia violence: Delhi police filed charge sheet against Sharjeel
जामिया हिंसा : दिल्ली पुलिस ने शरजील के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया
जामिया हिंसा : दिल्ली पुलिस ने शरजील के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में पिछले साल दिसंबर में हुई हिंसा से संबंधित एक मामले में दिल्ली पुलिस ने शरजील इमाम के खिलाफ आरोप पत्र (चार्जशीट) दायर किया है।

आरोप पत्र साकेत कोर्ट के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के सामने दायर किया गया।

शरजील के वकील इब्राहिम ने फोन पर आईएएनएस से कहा, यह बिल्कुल बेतुका है। वे उसे किसी इस्लामी संगठन के साथ जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

शरजील पर 13 दिसंबर 2019 को जामिया में देशद्रोही भाषण देने और दंगे भड़काने का आरोप है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 124 ए और 153 ए ( देशद्रोह और दो वर्गों के बीच भेदभाव) के तहत केस दर्ज किया गया था।

दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि 15 दिसंबर को जामिया मिलिया के छात्रों ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी और जामिया में रैली आयोजित की थी, इस दौरान गंभीर हिंसा हुई थी। पुलिस के मुताबिक, इस दौरान आगजनी और हिंसा हुई थी और पत्थरबाजी की गई थी। इसकी वजह से सार्वजनिक और निजी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा था।

गौरतलब है नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में चले आंदोलनों के बीच शरजील इमाम का जामिया और अलीगढ़ में कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने का एक विवादित बयानों वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ देशद्रोह समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जनवरी के आखिर में शरजील को उसके पैतृक स्थान बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया था।

Created On :   18 April 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story