जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में आतंकियों से Encounter, एक आतंकी ढेर

Jammu and Kashmir Encounter with militants in Bandipora 1 killed
जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में आतंकियों से Encounter, एक आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में आतंकियों से Encounter, एक आतंकी ढेर

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर में बांदीपोरा के हजिन में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी मारा गया। इलाके में लगातार मुठभेड़ जारी है, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें गुरुवार की सुबह शाकुर्दीन गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली। उसके बाद सुरक्षा बलों ने गांव को घेर कर एक सर्च अभियान शुरू किया। सुरक्षा बलों को देखते ही आतंकी घबरा गए और फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की।


अभी भी छिपे हैं आतंकी

 

जानकारी के अनुसार, सुबह करीब सवा पांच बजे सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश में अभियान चलाया था। हालांकि आतंकी कितनी संख्या में हैं और कहां पर छिपे हो सकते हैं, इसकी जानकारी नहीं मिली है। बांदीपोरा में मंगलवार को भी एक आतंकी मारा गया था। बता दें कि हाल ही के कुछ दिन में जम्मू और कश्मीर में आतंकि गतिविधियां लगातार बढ़ रही है। मंगलवार को भी बांदीपोरो में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था। पुलिस के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा था कि जिले के हाजन के बोन मोहल्ला गांव में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। 

 

 

जिसमें लश्कर का एक आतंकी मुठभेड़ में घायल हुआ है। मंगलवार सुबह पुलिस को उसकी मौत की जानकारी मिली। प्रवक्ता ने बताया कि आतंकी का शव गांव में था इसलिए ग्रामीणों से शव को पुलिस को सौंपने का अनुरोध किया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस आतंकी की पहचान का पता लगाने की कोशिश कर रही है। माना जा रहा है कि आतंकी स्थानीय नहीं है। इस बीच, कुछ असमाजिक तत्वों के नेतृत्व में जनाजा निकला गया और उसे दफन कर दिया गया था। प्रवक्ता ने कहा कि प्रदर्शनों की अगुवाई करने वाले और जनता को भड़काने वाले लोगों के खिलाफ आश्वयक कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।

 

पाक लगातार कर रहा सीजफायर उल्लंघन

 

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि आज तड़के ही एक सूचना के आधार पर हाजिन के शकूरदीन मोहल्ले में छिपे आतंकियों को को पकडऩे के लिए घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरु किया गया। वहीं LOC पर पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन का सिलसिला जारी है। भारतीय फौज ने मुंहतोड़ जवाब दे दिया है। बुधवार को भिंबर सेक्टर में भारतीय जवानों की जवाबी कार्रवाई की जिसमें पाकिस्तान के दो सैनिक मारे गए । पाकिस्तान की तरफ से कल कम से कम तीन बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया।  

 

Created On :   1 March 2018 9:54 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story