जम्मू-कश्मीर : डीडीसी चुनाव के चौथे चरण का मतदान, 2 घंटे में पड़े 8.16 फीसदी वोट
- जम्मू-कश्मीर : डीडीसी चुनाव के चौथे चरण का मतदान
- 2 घंटे में पड़े 8.16 फीसदी वोट
जम्मू, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चौथे चरण के मतदान में सोमवार को पहले 2 घंटे में कई जिलों में 8.16 फीसदी वोट डाले गए।
कुलगाम, शोपियां में भीषण ठंड के चलते सबसे कम मतदान हुआ, जबकि कठुआ और सांबा में सबसे अधिक मतदान हुआ।
राज्य चुनाव आयुक्त के कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 9 बजे तक कश्मीर डिवीजन में कुपवाड़ा में 5.14 फीसदी, बांदीपोरा में 7.56, बारामूला में 7.17, गांदरबल में 3.77, बडगाम में 6.56, पुलवामा में 1.39, शोपियां में 0.57, कुलगाम में 0.57 और अनंतनाग में 2.77 फीसदी मतदान हुआ।
वहीं इसी समय तक जम्मू डिवीजन में किश्तवार में 13.05, डोडा में 12.99, रामबन में 9.92, रियासी में 7.99, कठुआ में 14.55, सांबा में 16.30, जम्मू में 14.25, राजौरी में 13.63 और पुंछ में 13.74 वोटिंग दर्ज हुई।
पोल पैनल में कहा गया कि पहले 2 घंटों में कश्मीर डिवीजन में मतदान का प्रतिशत 4.21 और जम्मू डिवीजन में 12.29 दर्ज किया गया।
डीडीसी चुनाव के चौथे चरण में 34 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है, जिनमें से जम्मू और कश्मीर दोनों ही डिवीजन की 17-17 सीटें हैं। जिनके लिए कुल 1,910 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
7,17,322 मतदाताओं में 3,76,797 पुरुष और 3,40,525 महिलाएं हैं।
एसडीजे-एसकेपी
Created On :   7 Dec 2020 12:42 PM IST