जद(एस) विधायक सत्यनारायण का निधन
बेंगलुरू, 5 अगस्त (आईएएनएस)। जनता दल(सेकुलर) के तुमकुर के सिरा से विधायक बी. सत्यनारायण का लंबी बीमारी के बाद यहां शहर के अस्पताल में निधन हो गया। मणिपाल अस्पताल के अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मणिपाल अस्पताल के अधिकारी ने कहा, कर्नाटक में सिरा विधानसभा के विधायक सत्यनारायण का ओल्ड एयरपोर्ट रोड स्थित मणिपाल अस्पताल में इलाज चल रहा था। मंगलवार रात 10.45 बजे उनका निधन हो गया।
पीड़ित विधायक 69 वर्ष के थे और वह एडवांस्ड क्रोनिक लीवर बीमारी से ग्रस्त थे। मौत के वक्त उनका आईसीयू में इलाज चल रहा था।
पूर्व प्रधानमंत्री और जद(एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एच.डी. देवेगौड़ा ने पार्टी विधायक की मौत पर दुख व्यक्त किया है।
गौड़ा ने कहा, सत्यनारायण के निधन की खबर दुख पहुंचाने वाली है। लंबे समय से मेरे सहयोगी और पार्टी मामलों में हमेशा सक्रिय रूप से भाग लेने वाले सत्यनारायण का निधन हमारी पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है।
Created On :   5 Aug 2020 12:30 PM IST