झारखंड: केचकी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की टक्कर से 5 हिरणों की मौत

Jharkhand: 5 deer killed in a train collision near Ketchki railway station
झारखंड: केचकी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की टक्कर से 5 हिरणों की मौत
झारखंड: केचकी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की टक्कर से 5 हिरणों की मौत
हाईलाइट
  • झारखंड: केचकी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की टक्कर से 5 हिरणों की मौत

डालटनंगज (झारखंड), 31 अगस्त (आईएएनएस)। झारखंड के बरकाकाना-डालटनगंज रेलखंड के केचकी रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को एक ट्रेन से टकराने से पांच हिरणों की मौत हो गई। सभी हिरण बेतला नेशनल पार्क के बताए जा रहे हैं।

घटानास्थल पर पहुंचे बेतला नेशनल पार्क के सहायक निदेशक कुमार आषीष ने आईएएनएस को बताया कि सुबह साढे पांच से छह बजे के बीच बेतला नेशनल पार्क से कई हिरण केचकी रेलवे स्टेशन के पास पहुंच गए थे, उसी दौरान गुजरने वाली एक ट्रेन की टक्कर से पांच हिरणों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मृतक हिरणों में एक नर और चार मादा हैं, जिसमें एक नवजात हिरण भी शामिल है। उन्होंने कहा कि बेतला नेशनल पार्क के कोर इलाके से रेलवे लाईन गुजरती है, जिससे इस तरह की घटनाएं घटती रहती हैं।

उन्होंने बताया कि रेलवे से सुबह साढे पांच से साढे छह बजे के बीच इस क्षेत्र से गुजरने वाली सभी ट्रेनों का ब्योरा मांग गया है, जिसके मिलने के आधर पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पहुंच गए हैं।

एमएनपी-एसकेपी

Created On :   1 Sept 2020 11:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story