हाईलाइट
  • आतंकियों के छिपे होने की मिली थी जानकारी
  • जम्मू कश्मीर पुलिस का जवान शहीद
  • श्रीनगर के फतेह कदाल इलाके में हुई मुठभेड़

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर हो गए हैं, हालांकि इसमें एक पुलिस जवान को भी अपनी जान गंवानी पड़ी है। मुठभेड़ बुधवार को श्रीनगर के फतेह कदाल इलाके में हुई। दरअसल, सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई।  


श्रीनगर के एसएसपी इम्तियाज इस्माइल ने बताया कि आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की गई। दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। लंबे समय तक चली मुठभेड़ के बाद तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। इसमें जम्मू कश्मीर पुलिस के एक जवान भी शहीद हो गए हैं। 


बता दें कि इससे पहले सोमवार रात जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों  ने सुरक्षाबलों के शिविर पर हमला कर दिया था, जिसमें सीआरपीएप के 2 जवान घायल हो गए थे। दरअसल, आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के नेवा में सुरक्षाबलों के शिविर पर देर शाम गोलीबारी की थी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की थी।

 

 

 

Created On :   17 Oct 2018 9:40 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story