बिहार में 23 अक्टूबर को राहुल गांधी, तेजस्वी यादव की संयुक्त रैली

Joint rally of Rahul Gandhi, Tejashwi Yadav on 23 October in Bihar
बिहार में 23 अक्टूबर को राहुल गांधी, तेजस्वी यादव की संयुक्त रैली
बिहार में 23 अक्टूबर को राहुल गांधी, तेजस्वी यादव की संयुक्त रैली
हाईलाइट
  • बिहार में 23 अक्टूबर को राहुल गांधी
  • तेजस्वी यादव की संयुक्त रैली

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव 23 अक्टूबर को अपनी पहली संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस पार्टी सूत्रों ने बुधवार को ये जानकारी दी।

महागठबंधन की एकता दिखाने और 28 अक्टूबर को होने वाले पहले चरण के मतदान से पहले पार्टी कार्यकतार्ओं में जोश भरने के लिए महागठबंधन के नेताओं द्वारा इस तरह की पहली रैली बिहार के नवादा जिले के हिसुआ में 23 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।

कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि रैली का मकसद बिहार के मतदाताओं को संदेश देना है कि महागठबंधन मजबूत हो और इसके सभी घटक दल एकजुट रहे।

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद की अनुपस्थिति के बावजूद भारी भीड़ खींच रहे हैं। राजद नेता ने कहा कि संयुक्त रैली धार्मिक अल्पसंख्यकों को संदेश देगी कि वे एकजुट रहें क्योंकि जनता दल-यूनाइटेड भी उनको लुभाने की कोशिश में है।

एसकेपी

Created On :   21 Oct 2020 9:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story