मुसलमानों से सब्जी मत खरीदो बयान देने वाले भाजपा विधायकों पर नाराज हुए जेपी नड्डा

JP Nadda angry at BJP MLAs who made statements not to buy vegetables from Muslims
मुसलमानों से सब्जी मत खरीदो बयान देने वाले भाजपा विधायकों पर नाराज हुए जेपी नड्डा
मुसलमानों से सब्जी मत खरीदो बयान देने वाले भाजपा विधायकों पर नाराज हुए जेपी नड्डा

नई दिल्ली, 28 अप्रैल(आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की बरहज विधानसभा सीट से विधायक सुरेश तिवारी के आपत्तिजनक बयान पर नाराजगी जताई है। विधायक ने मुस्लिमों से सब्जी न खरीदने की अपील की थी। उधर हरदोई के गोपामऊ के विदाय श्याम प्रकाश ने भी इसी तरह के बयान दिए थे। इन बयानों को गंभीरता से लेते हुए पार्टी की प्रदेश इकाई ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी पार्टी नेताओं से सोच-समझकर बोलने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि पार्टी की आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कार्रवाई होगी।

भारतीय जनता पार्टी ने सुरेश तिवारी विधायक बरहज, देवरिया व श्याम प्रकाश विधायक गोपामऊ, हरदोई को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टी की रीति नीति के विरुद्ध आचरण करते हुए वक्तव्य देने की शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जी के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री विद्या सागर सोनकर ने सुरेश तिवारी विधायक बरहज, देवरिया व श्याम प्रकाश विधायक गोपामऊ, हरदोई को एक सप्ताह में अपना स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए है।

दरअसल, यूपी के देवरिया जिले की बरहज विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सुरेश तिवारी का एक बयान बीते दिनों वायरल हुआ, जिसमें वह तबलीगी जमात और कोरोना वायरस का हवाला देते हुए मुस्लिम विक्रेताओं से सब्जी न खरीदने की बात कह रहे थे। इस बयान को विपक्ष ने मुद्दा बनाते हुए भाजपा पर सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाया। मामला राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पास पहुंचा तो उन्होंने प्रदेश इकाई को कार्रवाई का निर्देश दिया।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि नड्डा के निर्देश पर प्रदेश इकाई ने विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

-- आईएएनएस

Created On :   29 April 2020 12:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story