जेपी नड्डा ने प्रदेश अध्यक्षों से कहा- पीएम अन्न योजना के बारे में जनता को बताएं

JP Nadda told the state presidents - Tell the public about PM food scheme
जेपी नड्डा ने प्रदेश अध्यक्षों से कहा- पीएम अन्न योजना के बारे में जनता को बताएं
जेपी नड्डा ने प्रदेश अध्यक्षों से कहा- पीएम अन्न योजना के बारे में जनता को बताएं
हाईलाइट
  • जेपी नड्डा ने प्रदेश अध्यक्षों से कहा- पीएम अन्न योजना के बारे में जनता को बताएं

नई दिल्ली, 2 जुलाई (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को सभी प्रदेश अध्यक्षों और संगठन महामंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर उनसे पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना पर चर्चा की। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी से कहा कि वे अपने राज्यों में शासन के साथ मिलकर योजना का लाभ गरीब तबके तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। योजना की निगरानी के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की मदद ली जाए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 30 जून को राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का नवंबर तक विस्तार करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि छठ और दीवाली पूजा पर खर्च को देखते हुए नवंबर तक 80 करोड़ जनता को मुफ्त राशन मिलेगा।

बता दें कि लॉकडाउन लगने के बाद केंद्र सरकार ने मार्च में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत अन्न योजना की घोषणा की थी। जून में तीन महीने तक योजना के चलने के बाद सरकार ने पांच महीने आगे तक विस्तार कर दिया है। इस प्रकार योजना के तहत अब 80 करोड़ जनता को नवंबर तक पांच किलो अनाज और एक किलो चना मुफ्त मिलेगा। जिससे उन्हें छठ और दीवाली पर राहत पहुंचेगी।

Created On :   3 July 2020 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story