सीनियर महिला टीम में नियमित बनना चाहती हैं जूनियर हॉकी फॉरवर्ड मुमताज
- सीनियर महिला टीम में नियमित बनना चाहती हैं जूनियर हॉकी फॉरवर्ड मुमताज
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। जूनियर हॉकी फॉरवर्ड मुमताज खान 2022 एफआईएच जूनियर विश्व कप में अपने प्रदर्शन के बाद सीनियर टीम की नियमित सदस्य बनने की उम्मीद कर रही हैं, जहां उन्होंने आठ गोल किए थे।भारत जूनियर विश्व कप में चौथे स्थान पर रहा था।मुमताज को हाल ही में एफआईएच हॉकी स्टार अवार्डस 2021-22 में एफआईएच राइजिंग स्टार आफ द ईयर (महिला) के लिए नामांकित किया गया था और फॉरवर्ड ने कहा, यह उनके करियर का एक बहुत बड़ा क्षण था।
मुमताज ने कहा, मैं भारतीय महिला (सीनियर) टीम में शामिल होना चाहती हूं और इसके लिए मुझे बहुत मेहनत करनी होगी और नियमित रूप से खुद को सीजन का सर्वश्रेष्ठ बनाना होगा। मैं अपने लक्ष्य तक पहुंचने और देश के लिए मैच और पदक जीतने में मदद करने की पूरी कोशिश करूंगी। उम्मीद है, मैं भारत की जर्सी में अच्छा प्रदर्शन करना जारी रख सकूं।प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए अपने नामांकन पर उन्होंने कहा, मैं एफआईएच राइजिंग स्टार आफ द ईयर (महिला) के पुरस्कार के लिए नामांकित होने पर बहुत खुश हूं। यह मेरे करियर के लिए एक बहुत बड़ा क्षण है। हालांकि, उपलब्धि मेरी नहीं है, बल्कि यह पूरी टीम के साथ मिलकर काम करने का परिणाम है।2022 एफआईएच जूनियर विश्व कप में अपने प्रदर्शन और सीख पर मुमताज ने कहा, 2022 एफआईएच जूनियर विश्व कप एक कठिन टूर्नामेंट था, लेकिन हमने अच्छा खेला और मैं इस तथ्य से खुश हूं कि मैंने इतने गोल किए।
(आईएएनएस)।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   17 Sept 2022 3:31 PM IST