जस्टिस पीके घोष बने देश के पहले लोकपाल, राष्ट्रपति ने की नियुक्ति

Justice Pinaki Chandra Ghose appointed as 1st Lokpal of india by President
जस्टिस पीके घोष बने देश के पहले लोकपाल, राष्ट्रपति ने की नियुक्ति
जस्टिस पीके घोष बने देश के पहले लोकपाल, राष्ट्रपति ने की नियुक्ति

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष देश के पहले लोकपाल बन गए हैं, मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनकी नियुक्ति की। इससे पहले चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और कानूनविद मुकुल रोहतगी की कमेटी ने उनका नाम तय कर सिफारिश की थी। सरकार ने राष्ट्रपति के पास जस्टिस घोष की नियुक्ति से जुड़ी फाइल भेजी थी, जिसे उन्होंने स्वीकर कर लिया।

बता दें कि लोकपाल भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करने वाली संस्था है, जिसमें एक चेयरमैन, एक न्यायिक सदस्य और गैर न्यायिक सदस्य होते हैं। कांग्रेस सदस्य और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी लोकपाल चयनित करने वाली समिति के सदस्य थे, हालांकि वो चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए। खड़गे ने लोकपाल चयन समिति की बैठक में शामिल होने की सरकार की पेशकश को लगातार सातवीं बार खारिज करते हुए कहा था कि ‘विशेष आमंत्रित सदस्य’ के लोकपाल चयन समिति का हिस्सा होने या इसकी बैठक में शामिल होने का कोई प्रावधान नहीं है.

दरअसल, शुक्रवार को लोकपाल चयन समिति की बैठक हुई थी, प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में खड़गे ने कहा था कि लोकपाल के अधिनियम-2013 की धारा 4 में  "विशेष आमंत्रित सदस्य" के लोकपाल चयन समिति की बैठक में शामिल होने का कोई प्रावधान नहीं है। जस्टिस घोष 2017 को सुप्रीम कोर्ट से रिटायर हुए थे, वे राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य हैं। घोष तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की सहयोगी रहीं शशिकला को आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी करार दे चुके हैं।

 

 

 

Created On :   19 March 2019 9:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story