कमलनाथ ने इंदौर में ध्वजारोहण किया
- कमलनाथ ने इंदौर में ध्वजारोहण किया
इंदौर, 26 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गणतंत्र दिवस की 71वीं वर्षगांठ पर इंदौर के कांग्रेस कार्यालय में ध्वजारोहण कर चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए तैयार रहने का कांग्रेसजनों से आह्वान किया।
कांग्रेस के जिला कार्यालय में रविवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ध्वजारोहण किया और कहा कि विविधता हमारी देश की विशेषता है और डॉ. अंबेडकर ने जो संविधान बनाया वह दुनिया में मिसाल है। भारत की संस्कृति जोड़ने की, भाईचारे की संस्कृति है और इसी के कारण पूरा देश एक झंडे के नीचे खड़ा है।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की संस्कृति भी जोड़ने की संस्कृति है, यही भारत की संस्कृति है। कांग्रेस जन संकल्प लें कि जो भी चुनौती सामने आएगी उसका हम मिलकर मुकाबला करेंगे। कांग्रेस का इतिहास है कुर्बानी देने का और कांग्रेस आज भी तैयार है किसी भी तरह की कुर्बानी देने के लिए।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएए और एनआरसी का जिक्र किए बिना कहा, आज जो चुनौती है वह देश के सामने 70 साल बाद सामने आई है, हम सब मिलकर संकल्प लेते है कि इस चुनौती का मिलजुलकर मजबूती से मुकाबला करेंगे। देश का हर क्षेत्र, हर भाषा और हर नागरिक एक झंडे के नीचे रहे यही हमारा संकल्प है।
Created On :   26 Jan 2020 10:00 AM IST