कमलामिल अग्निकांड : 25 जनवरी तक पुलिस हिरासत में गिरफ्तार आरोपी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कमलामिल अग्निकांड मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों को रविवार को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 25 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। मामले की छानबीन कर रही एनएमजोशी मार्ग पुलिस ने शनिवार देर रात तीनों को गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम रवि भंडारी, राजेंद्र पाटील और उत्कर्ष पांडे है। भंडारी कमला मिल का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी में निदेशक है। पाटील अग्निशमन अधिकारी (फायर ऑफीसर) और पांडे हुक्का सप्लायर है।
गैरइरातन हत्या और दूसरी धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज
तीनों के खिलाफ गैरइरातन हत्या और दूसरी संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज है। मामले में दोषी पाए जाने पर आरोपियों को 10 साल कैद तक की सजा हो सकती है। 29 दिसंबर को वन एबव और मोजोस ब्रिस्टो पब में लगी आग में 14 लोगों की मौत हो गई थी जबकि दर्जनों घायल हो गए थे। बीएमसी की रिपोर्ट में साफ हुआ था कि आग हुक्के से निकली चिंगारी से फैली थी। चिंगारी पब में लगे पर्दे पर गिरी और देखते ही देखते आग ने भीषण रुप ले लिया। जांच में हैरान करने वाला खुलासा हुआ था कि जिस वन एबव और मोजोस ब्रिस्टो पब में आग लगी उसे पाटील ने एक सप्ताह पहले ही अग्नि सुरक्षा प्रमाणपत्र दिया था।
खतरे को अनदेखा कर दिया प्रमाणपत्र
जांच के दौरान साफ हुआ कि पब और रेस्टारेंट बनाने के लिए जिन चीजों का इस्तेमाल किया गया था, उनमें आग तेजी से पकड़ती है। बीएमसी कमिश्नर ने भी अपनी जांच में पाया कि जिस ढांचे में आग लगी उसे एक सप्ताह में नहीं तैयार किया जा सकता। इससे साफ था कि पाटील ने खतरे को अनदेखा कर प्रमाणपत्र दिया। इसी आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। वहीं भंडारी पर आरोप है कि इस बात की जानकारी होने के बावजूद कि पब में गैरकानूनी काम चल रहे हैं इस पर रोक नहीं लगाई।
Created On :   21 Jan 2018 7:41 PM IST