कानपुर में किसान भाईयों की चाकू मारकर हत्या

Kapur brothers hacked to death in Kanpur
कानपुर में किसान भाईयों की चाकू मारकर हत्या
कानपुर में किसान भाईयों की चाकू मारकर हत्या
हाईलाइट
  • उनका शव सड़क के पास पड़ा मिला
  • उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दो किसानों की चाकू मारकर हत्या करने की घटना सामने आई है
कानपुर, 1 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दो किसानों की चाकू मारकर हत्या करने की घटना सामने आई है। उनका शव सड़क के पास पड़ा मिला। पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी।

दो किसान भाई राजू (30) और विनीत (32) मंगलवार की शाम को आवारा पशुओं से अपनी फसलों को बचाने के लिए अपने खेत पर गए थे, लेकिन घर नहीं लौटे।

उनका शव बुधवार को कानपुर से 48 किलो मीटर दूर खोजकीपुर गांव में उनके खेत के पास के सड़क के किनारे पड़ा मिला।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) प्रद्युमन सिंह ने कहा, शवों के घुटने, हाथ और सीने पर गहरे घाव के निशान हैं। इस नृशंस हत्या के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश की, लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें कानून को अपने हाथों में न लेने के लिए मनाया। ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि हत्या का मामला जल्द से जल्द सुलझा लिया जाएगा।

पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने कहा कि इस मामले को सुलझाने और दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। इसके साथ ही जिला पुलिस प्रमुख अनंत देव को जांच की निगरानी करने के लिए कहा गया है।

अग्रवाल ने बताया कि घरवालों को किसी पर शक नहीं है।

--आईएएनएस

Created On :   1 Aug 2019 2:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story