बीजेपी मतलब 'बीफ जनता पार्टी' : कांग्रेस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक चुनाव में एक बार फिर से "बीफ" का मसला उठने वाला है और कांग्रेस भी इस पर बीजेपी को घेरने के मूड में आ गई है। पिछले कुछ दिनों से ट्वीट कर बीजेपी पर हमला कर रही कर्नाटक कांग्रेस ने एक बार फिर से ट्विटर पर वीडियो के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने इस बार बीजेपी को "बीफ जनता पार्टी" बताया है। पार्टी का कहना है कि "एक तरफ गोवा में मनोहर पर्रिकर बीफ का इंपोर्ट करना चाहते हैं और यूपी में योगी सरकार एक्सपोर्ट करना चाहती है, लेकिन कर्नाटक में बीजेपी इसका विरोध कर रही है।"
बीजेपी मतलब बीफ जनता पार्टी
#BeefJanataParty
— Karnataka Congress (@INCKarnataka) 21 January 2018
Parrikar wants to import it, Yogi wants to export it, Rijiju wants to eat it, Som wants to sell it.
Do not mix Beef and Business. Mixing Beef and Politics, a definite YES!
Enough of your hypocrisy @BJP4India pic.twitter.com/f6DMDzreOi
कर्नाटक कांग्रेस ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी को "बीफ जनता पार्टी" बताया है। पार्टी का कहना है कि "पर्रिकर बीफ को इंपोर्ट करना चाहते हैं। योगी इसे एक्सपोर्ट करना चाहते हैं। किरन रिजिजू इसे खाना चाहते हैं और संगीत सोम इसे बेचना चाहते हैं। बीफ को कारोबार के साथ न मिलाएं। बीफ को राजनीति से मिलाएं तो वो (बीजेपी) बिल्कुल हां कहेंगे। ये आपके दोहरेपन को बताने के लिए काफी है।"
योगी को बताया था "रेसिपी फॉर डिजास्टर"
Here"s a recipe for a BJP star campaigner. We don"t recommend it. pic.twitter.com/j5lIAvc4Oa
— Congress (@INCIndia) 11 January 2018
इससे पहले कांग्रेस ने उत्तरप्रदेश के सीएम आदित्यनाथ पर निशाना साधा था। कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से Recipe For Disaster से एक वीडियो ट्वीट किया था। करीब एक मिनट के इस वीडियो में आदित्यनाथ पर निशाना साधा गया था। इस वीडियो क्लिप का शीर्षक बीजेपी के स्टार कैंपेनर के लिए रेसिपी रखा गया। इस वीडियो में कांग्रेस ने क्रिमिनल रिकॉर्ड्स, विकास पर ध्यान नहीं देने और भगवा राजनीति के लिए योगी को निशाना बनाते हुए दिखाने की कोशिश की है कि बीजेपी के स्टार कैंपेनर को तैयार करने की रेसिपी क्या है?
कर्नाटक में बीजेपी को वापसी की उम्मीद
कर्नाटक उन 4 राज्यों में से एक है, जहां कांग्रेस की सरकार है। कर्नाटक में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और बीजेपी को यहां वापसी की उम्मीद है। साउथ इंडिया का कर्नाटक ही एकमात्र ऐसा राज्य है जहां बीजेपी सत्ता में रह चुकी है। कर्नाटक में अभी कांग्रेस की सरकार है और सिद्धारमैया मुख्यमंत्री हैं। 2013 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने यहां की 224 सीटों में से 122 सीटें जीती थी, जबकि बीजेपी ने 40 और एचडी देवगौडा की जनता दल (सेक्यूलर) ने भी 40 सीटों पर कब्जा किया था। विधानसभा चुनावों में बीजेपी भले ही कुछ खास न कर पाई हो, लेकिन 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने यहां की 28 सीटों में से 17 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस के खाते में सिर्फ 9 सीटें ही गई थी।
कांग्रेस के पास सिद्धारमैया, बीजेपी मोदी के भरोसे
कर्नाटक में कांग्रेस के पास जहां सिद्धारमैया जैसा चेहरा है, वहीं बीजेपी सिर्फ पीएम मोदी के ही भरोसे है। अगर चुनावों में बीजेपी को एचडी देवगौड़ा का साथ मिल गया तो राज्य में भारी उठापठक हो सकती है। देवगौड़ा के बीजेपी के साथ आने की उम्मीद भी इसलिए काफी ज्यादा है क्योंकि 2008 से 2013 तक देवगौड़ा की जेडीएस सत्ता में भागीदार रही है। देश के बड़े राज्यों में कर्नाटक ही अब बस कांग्रेस के पास है, लिहाजा पीएम मोदी और अमित शाह यहां से भी कांग्रेस को हटाना चाहते हैं।
कर्नाटक चुनाव पर बीजेपी-कांग्रेस की नजर
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अभी से बीजेपी और कांग्रेस ने कमर कसनी शुरू कर दी है। पीएम मोदी ने भी हाल ही में एक डिनर पार्टी होस्ट की थी, जिसमें पार्टी के सभी सीनियर लीडर्स को इनवाइट किया गया था। इस डिनर के बहाने पीएम मोदी और अमित शाह ने कर्नाटक चुनावों के लिए रणनीति तैयार की है। वहीं गुजरात में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अब कांग्रेस का आत्मविश्वास भी बढ़ा है और पार्टी कर्नाटक को किसी भी हाल में अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहती। इसलिए अभी से कांग्रेस ने भी इस पर रणनीति बनानी शुरू कर दी है और हाल ही में राहुल गांधी ने कर्नाटक कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के साथ मीटिंग भी की थी। कांग्रेस के पास अब देश में कर्नाटक ही इकलौता बड़ा राज्य है, जहां उसकी सरकार है।
Created On :   22 Jan 2018 3:45 PM IST