- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Karnataka: Opposition to porn-watching leader Savadi make deputy CM
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक: पोर्न देखने वाले नेता सावदी को डिप्टी सीएम बनाने पर विरोध, बर्खास्त करने की मांग

हाईलाइट
- कर्नाटक में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
- उप मुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी को बर्खास्त करने की मांग की
- कहा सावदी विधानसभा में अश्लील वीडियो देखते हुए पकड़े गए थे
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। कर्नाटक में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता राज्य के नए उप मुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी के खिलाफ प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर आई हैं। उन्होंने प्रदर्शन कर उप मुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी को बर्खास्त करने की मांग की है। महिला कार्यकर्ताओं का कहना है कि 2012 में सावदी विधानसभा के अंदर अश्लील वीडियो देखते हुए पकड़े गए थे। इसी कारण हम भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से उन्हें बर्खास्त करने की मांग करते हैं। बता दें कि राज्यपाल वजुभाई वाला ने पिछले दिनों लक्ष्मण सावदी समेत 17 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी।
Bengaluru: Karnataka Mahila Congress workers protest against Deputy Chief Minister Laxman Savadi. Congress leader Pushpa Amarnath says, "He was caught watching porn in our State Assembly (in 2012), we urge BJP President Amit Shah and PM Modi to sack him" pic.twitter.com/fPBpw5p7dP
— ANI (@ANI) August 31, 2019
बर्खास्त करने की मांग
कांग्रेस नेता पुष्पा अमरनाथ ने कहा, '2012 में राज्य विधानसभा के अंदर वह अश्लील वीडियो देखते हुए पकड़े गए थे। हम भाजपा अध्यक्ष और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें बर्खास्त करने की मांग करते हैं।' सावदी भाजपा नेता सीसी पाटिल और कृष्णा पालमर के साथ कैमरे में अश्लील वीडियो देखते हुए कैमरे में कैद हुए थे। इसके बाद उनहोंने सफाई देते हुए कहा था कि वह इसे शैक्षिक उद्देश्य से देख रहे हैं।
उप मुख्यमंत्री का कार्यभार
उनका कहना है कि वर्तमान में सावदी ना ही विधानसभा और ना ही विधान परिषद के सदस्य नहीं हैं। इसके बावजूद येदियुरप्पा सरकार ने उन्हें उप मुख्यमंत्री का कार्यभार सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस-जेडीएस सरकार को अस्थिर करने में सावदी ने अहम भूमिका निभाई थी। वे अयोग्य विधायक रमेश जारकीहोली के करीबी हैं। इससे पहले कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने सावदी को डिप्टी सीएम बनाए जाने को लेकर येदियुरप्पा सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि सावदी ने विधानसभा के अंदर इस तरह की हरकत की थी। वहीं, भाजपा के एक गुट ने भी उन्हें डिप्टी सीएम बनाए जाने का विरोध किया था।
सावदी बोले नहीं मांगा पद
दूसरी ओर लक्ष्मण सावदी ने बेंगलुरू में समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, 'केंद्र और राज्य के नेताओं ने मुझे डिप्टी सीएम बनाया है। उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया है, मैं पार्टी को मजबूत बनाऊंगा और हमारी सरकार अच्छा नाम करेगी। मैंने यह पद नहीं मांगा था। पार्टी के सीनियर नेताओं ने मुझे यह पद दिया है, मैं इसे स्वीकार करता हूं। बता दें कि कर्नाटक में लक्ष्मण सावदी के अलावा डॉ अश्वत नारायण और दलित नेता गोविंद करजोल को भी डिप्टी सीएम बनाया गया है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India