कर्नाटक विदेश से लौटने वाले 6100 लोगों के स्वागत के लिए तैयार (आईएएनएस विशेष)
बेंगलुरू, 9 मई (आईएएनएस)। विदेशों में फंसे पड़े कर्नाटक के 10,823 नागरिकों ने स्वदेश वापसी के लिए पंजीकरण कराया है। उनमें से 6,100 की जल्द ही घर वापसी होगी। 1,200 का पहला जत्था अगले सप्ताह करीब छह उड़ानों से बेंगलुरू और मंगलुरू पहुंचेगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अतिरिक्त मुख्य सचिव जावेद अख्तर ने यहां बताया, नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय (एमईए) से हमें मिली जानकारी के अनुसार, कर्नाटक के 10,823 निवासियों ने जल्द से जल्द घर वापसी के लिए अपने नाम और अन्य विवरण संबंधित देशों के भारतीय दूतावासों और काउंसलेट में दर्ज कराए हैं, वे 23 मार्च से उन देशों में फंसे हुए हैं।
कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए, भारत सरकार ने 23 मार्च से सभी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को निलंबित कर दिया और 17 मई तक दो बार बढ़ाए गए लॉकडाउन के कारण देश में विदेशी उड़ानों पर प्रतिबंध लगा हुआ है।
10,823 नागरिकों में से 4,408 पर्यटक व आगंतुक, 3,074 छात्र, 2,784 प्रवासी और पेशेवर और 557 जहाज चालक दल के सदस्य हैं।
अख्तर ने कहा, हालांकि, एमईए ने पंजीकृत 10,823 के बारे में कहा है कि 6,100 लोग जल्द लौटेंगे। 1,200 का पहला जत्था 4 एयर इंडिया उड़ानों में बेंगलुरू में और 2 एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ानों में मंगलुरू में अगले सप्ताह लौटेगा।
6,100 नागरिकों में से, पर्यटक और आगंतुक 2,380, छात्र 1,660, प्रवासी और पेशेवर 1,503 और जहाज चालक दल 557 हैं।
अख्तर ने कहा, हालांकि हम आगामी सप्ताहों में आने वाले सभी 10,823 लोगों को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन करने की पूरी तैयारी करेंगे, हम 6,100 के ठहरने की व्यवस्था कर रहे हैं, जो जल्द ही लौटने की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जबकि 11 से 15 मई तक लौटने वाले 1200 लोगों के लिए होटल के कमरे बुक किए गए हैं।
वापस लौटने की कतार में 6,100 में से, 2,575 संयुक्त अरब अमीरात से, 927 सऊदी अरब और अमेरिका से, 414 कतर से, 328 कनाडा से और 929 यूरोपीय और अन्य देशों से हैं।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, जो वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया उड़ानों के जरिए फंसे लोगों को निकाल रहा है, पहली उड़ान 11 मई को लंदन (ब्रिटेन) से बेंगलुरू में उतरने की संभावना है, इसके बाद 13 मई को सिंगापुर से, 14 मई को जेद्दा (सऊदी अरब) से, 15 मई को सैन फ्रांसिस्को (अमेरिका) से राज्य के नागरिकों को वापस लाएगा, जबकि दुबई से मंगलुरू के लिए दो उड़ानें 12 मई को लैंड करेंगी और दोहा से 13 मई को लैंड करेंगी।
Created On :   9 May 2020 3:00 PM IST