Kashmiri separatist leader Sehrai arrested in Srinagar
हाईलाइट
  • कश्मीरी अलगाववादी नेता सेहराई श्रीनगर में गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। वरिष्ठ अलगाववादी नेता और सैयद अली शाह गिलानी के करीबी सहयोगी अशरफ सेहराई को श्रीनगर से रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। यह जानकारी पुलिस सूत्रों से मिली। तहरीक-ए-हुर्रियत के चेयरमैन सेहराई को बरजल्ला इलाके में उनके घर से गिरफ्तार किया गया।

बीते साल केंद्र द्वारा कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद 5 अगस्त से ही सेहराई घर में नजरबंद थे। सेहराई का बेटा जुनैद मार्च 2018 में आतंकवादियों के खेमे में शामिल हो गया था। वहीं जुनैद इस साल 19 मई को पुराने श्रीनगर शहर के नवाकदल इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। वहीं अलगाववादी नेता गिलानी ने हाल ही में अलगाववादी राजनीतिक समूह ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से इस्तीफा दे दिया था।

 

Created On :   12 July 2020 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story