टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़े केजरीवाल, दंगाइयों को देते हैं 5 लाख : भाजपा उपाध्यक्ष

Kejriwal, standing with the gang in pieces, gives 5 lakhs to the rioters: BJP vice-president
टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़े केजरीवाल, दंगाइयों को देते हैं 5 लाख : भाजपा उपाध्यक्ष
टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़े केजरीवाल, दंगाइयों को देते हैं 5 लाख : भाजपा उपाध्यक्ष
हाईलाइट
  • टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़े केजरीवाल
  • दंगाइयों को देते हैं 5 लाख : भाजपा उपाध्यक्ष

नई दिल्ली, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हिंसा भड़काने के पीछे आम आदमी पार्टी के विधायकों और केजरीवाल का हाथ रहा है। केजरीवाल एक धर्म का वोट हासिल करने के लिए तुष्टीकरण कर रहे हैं और दिल्ली में रहने वाले दूसरे मतावलंबियों को धक्का देने की कोशिश कर रहे हैं। वह टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़े होकर दंगाइयों को पांच लाख रुपये देने की बात करते हैं।

दुष्यंत कुमार गौतम ने आईएएनएस से कहा कि यह धर्म विशेष का तुष्टीकरण नहीं तो और क्या है कि वह पाकिस्तान, बांग्लादेश में अत्याचार का शिकार होकर भागे परिवारों की नागरिकता देने का विरोध कर रहे हैं। वह नहीं चाहते कि दलित हिंदुओं को इस कानून का लाभ मिले।

केजरीवाल कहते हैं कि भाजपा झूठे आरोप लगाती है और जांच में कुछ नहीं मिलता? इस सवाल पर दुष्यंत गौतम ने कहा, हम आरोप गलत लगाते हैं तो वे कोर्ट में जाकर माफी क्यों मांगते हैं। तीन चार बार वह और उनके मंत्री माफी मांग चुके हैं। उनके एमएलए पर कई मुकदमे हैं, उन्होंने अनेक कांड किए हैं। आज उनके विधायकों ने देश को तोड़ने की साजिश की। देश के टुकड़े होंगे का नारा लगाने वालों के साथ केजरीवाल खड़े होते हैं।

उन्होंने कहा, केजरीवाल को सिर्फ एक धर्म का वोट चाहिए। जिन लोगों ने दंगा किया उन पर केस दर्ज हुआ है। फिर भी जो दंगाई हैं, उन्हें पांच लाख देते हैं। केजरीवाल और उनकी पार्टी देशद्रोहियों को आगे बढ़ाने का काम करती है।

भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा, दिल्ली के अंदर पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए दलित समाज को क्या नागरिकता नहीं मिलनी चाहिए, आखिर वे क्यों इसका विरोध कर रहे।

उन्होंने कहा, केजरीवाल दिल्ली में सीसीटीवी कैमरों और बसों के अंदर कमांडो की तैनाती का खूब गुणगान क करते हैं, जब दिल्ली में एक हफ्ते तक उनके नेताओं के माध्यम से दंगा कराने की कोशिश हुई तो एक भी सीसीटीवी कैमरा चलता नहीं मिला न ही बसों की सुरक्षा में एक भी कमांडो नही मिला।

भाजपा उपाध्यक्ष दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा, केजरीवाल पांच साल तक कहते रहे कि हमें प्रधानमंत्री, गवर्नर काम नहीं करने देते। एकाएक क्या हो गया। जो पैसा पेंडिंग पड़ा हुआ था वह विज्ञापन और होर्डिग में खर्च करने लगे हैं।

-- आईएएनएस

Created On :   1 Jan 2020 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story