केरल गोल्ड स्मलिग केस: कोयंबटूर में एनआईए ने सुनारों पर मारे छापे

Kerala Gold smiling case: NIA raids goldsmiths in Coimbatore
केरल गोल्ड स्मलिग केस: कोयंबटूर में एनआईए ने सुनारों पर मारे छापे
केरल गोल्ड स्मलिग केस: कोयंबटूर में एनआईए ने सुनारों पर मारे छापे
हाईलाइट
  • केरल गोल्ड स्मलिग केस: कोयंबटूर में एनआईए ने सुनारों पर मारे छापे

चेन्नई, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को तमिलनाडु के कोयम्बटूर में सुनारों (गोल्डस्मिथ) के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापेमार कार्रवाई की। ये छापे केरल के गोल्ड स्मगलिंग केस के सिलसिले में मारे जा रहे हैं।

एनआईए की चार सदस्यीय टीम बुधवार सुबह कोयंबटूर के नंदकुमार के घर पहुंच कर तलाशी ली।

बता दें कि गोल्ड स्मलिंग केस तब सामने आया था जब तिरु वनंतपुरम में यूएई कांसुलेट के एक पूर्व कर्मचारी पी.एस. सरिथ को कस्टम के अधिकारियों ने 30 किलो सोना दुबई से केरल लाने में मदद करने के आरोप में पक ड़ा।

ये मामला तब और बड़ा हो गया जब कांसुलेट की एक और पूर्व कर्मचारी स्वपना सुरेश, जो केरल सरकार की आईटी विभाग में पदस्थ थी, का नाम आया। उसका मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के प्रमुख सचिव एम. शिवशंकर से भी लिंक सामने आया था।

एसकेपी

Created On :   9 Sept 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story