केरल : कोविड-19 को लेकर केंद्रीय व राज्य के मंत्री में बहस छिड़ी
तिरुवनंतपुरम, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्रिमंडल में केरल से एकमात्र मंत्री वी. मुरलीधरन और राज्य के पर्यटन मंत्री कोडाकमपल्ली सुरेंद्रन के बीच इडुक्की और कोट्टायम जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर बहस छिड़ गई।
विदेश राज्यमंत्री मुरलीधरन ने फेसबुक के अपने पेज पर लिखा कि केरल सरकार के अति आत्मविश्वास के कारण इडुक्की और कोट्टायम में कोरोना के मामले बढ़े, साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन की आलोचना की, तो सुरेंद्रन ने केंद्रीय मंत्री को तीसरे दर्जे का राजनेता करार दिया।
सुरेंद्रन ने मीडिया से कहा, केंद्रीय मंत्री यह देखें कि प्रधानमंत्री के गृहराज्य गुजरात, दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों का क्या हाल है। वे लोग, जिनके हाथ से हालात निकल चुके हैं, वे हम पर आरोप लगा रहे हैं। मुरलीधरन को घटिया बयान देने से परहेज करना चाहिए।
Created On :   30 April 2020 12:00 AM IST