अगवा सैनिक के कपड़े कश्मीर में बाग में मिले

Kidnapped soldiers clothes found in Bagh in Kashmir
अगवा सैनिक के कपड़े कश्मीर में बाग में मिले
अगवा सैनिक के कपड़े कश्मीर में बाग में मिले

श्रीनगर, 7 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय सेना के एक जवान के अगवा होने के चार दिन बाद सेब के एक बाग में उसके कपड़े मिले, जिससे सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को तलाशी अभियान तेज कर दिया।

राइफलमैन शाकिर मंजूर सोमवार को लापता हो गए थे। कथित तौर पर आतंकवादियों द्वारा उनका अपहरण कर लिया गया क्योंकि वह अपने परिवार के साथ ईद का त्योहार मनाने के बाद ड्यूटी पर वापस जाने वाले थे। वह दक्षिण कश्मीर में 162वीं बटालियन की क्षेत्रीय सेना के साथ काम करने वाले सैनिक हैं।

सूत्रों ने बताया कि अगवा सैनिक के कपड़े शुक्रवार को शोपियां के लंडूरा गांव के एक बाग में मिले थे, जिसके बाद लापता सैनिक का पता लगाने के लिए इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया था।

फिलहाल किसी भी आतंकवादी समूह ने अपहरण की जिम्मेदारी नहीं ली है।

अपहर्ताओं ने जवान के निजी वाहन को भी आग के हवाले कर दिया था।

Created On :   7 Aug 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story