जिले में किल कोरोना सर्वे जारी -
By - Bhaskar Hindi |7 July 2020 2:59 PM IST
जिले में किल कोरोना सर्वे जारी -
कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में जिले के नगरीय एवं ग्रामीण अंचलों में किल कोरोना अभियान के तहत डोर-टू-डोर सर्वे का कार्य सतत रूप से जारी है। गठित किए गए सर्वे दलों के पास नॉन कान्टेक्ट थर्मामीटर, पल्स आक्सीमीटर के साथ अन्य आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। जिससे आसानी से कोरोना मरीजों का सर्वे किया जा सके। एसएआरआई/आईएलआई के संदिग्ध मरीजों के साथ-साथ मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि के मरीजों को भी चिन्हांकित कर जांच एवं उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों को सार्थक एप पर दर्ज करने के साथ साथ इनके सैम्पल लिए जा रहे हैं। प्राप्त किए जा रहे सैम्पलों की प्रतिदिन टेस्टिंग की जाती है। यह अभियान 15 जुलाई तक निरंतर चलेगा।
Created On :   7 July 2020 5:11 PM IST
Next Story