कोविड-19 : कश्मीर के एक जिले को छोड़कर बाकी सभी जिले रेड जोन में
- कोविड-19 : कश्मीर के एक जिले को छोड़कर बाकी सभी जिले रेड जोन में
जम्मू, 4 जुलाई (आईएएनएस)। कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए कश्मीर के एक जिले को छोड़कर बाकी सभी जिलों को शनिवार को रेड जोन श्रेणी में वर्गीकृत कर दिया गया है।
आपदा प्रबंधन के लिए राज्य कार्यकारी समिति के अध्यक्ष बी.वी.आर. सुब्रह्मण्यन द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि बांदीपोरा को छोड़कर कश्मीर संभाग के सभी जिलों को रेड जोन के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
कश्मीर में रेड जोन जिलों में श्रीनगर, बडगाम, गंदरबल, पुलवामा, शोपियां, कुलगाम, अनंतनाग, कुपवाड़ा और बारामूला शामिल हैं।
जम्मू संभाग में रामबन जिला रेड जोन जिलों की सूची में बना हुआ है।
लिहाजा, इन जिलों में सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, कोचिंग सेंटर, क्लब, सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल, पार्क, स्पा, बार, ऑडिटोरिया और असेंबली हॉल अगले आदेश तक बंद रहेंगे।
होटलों को पूरी क्षमता से चलाने की अनुमति दी गई है जबकि रेस्तरां 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगे।
बता दें कि अभी तक जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 से कुल 119 लोग दम तोड़ चुके हैं और संक्रमण के मामले 8,000 के आंकड़े को पार कर चुके हैं।
Created On :   4 July 2020 11:00 AM IST