पाक के पंजाब प्रांत में कोविड-19 लॉकडाउन समाप्त

Kovid-19 lockdown ends in Paks Punjab province
पाक के पंजाब प्रांत में कोविड-19 लॉकडाउन समाप्त
पाक के पंजाब प्रांत में कोविड-19 लॉकडाउन समाप्त

लाहौर, 3 अगस्त (आईएएनएस)। कोविड-19 महामारी से पाकिस्तान में दूसरे सबसे अधिक प्रभावित प्रांत पंजाब में संक्रमितों की संख्या में गिरावट आने के कारण लॉकडाउन हटा दिया गया है।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून में सोमवार को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए ईद-उल-अधा से पहले पूरे प्रांत में पांच अगस्त तक लॉकडाउन किया गया था। लेकिन इसे रविवार को ही हटा लिया गया।

प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग ने एक अधिसूचना में कहा कि नकारात्मक सूची में आने वाले व्यवसायों को छोड़कर अन्य सभी व्यवसायों को सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक संचालित करने की अनुमति दी जाएगी। यह नए निर्देश सोमवार से लागू भी हो गए हैं।

सरकार के कोविड-19 पोर्टल के अनुसार, पंजाब में कोरोनावायरस के 24 नए मामले और चार मौतें दर्ज हुई हैं। इसके बाद सूबे में कुल 93,197 मामले और मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,148 हो गई है। प्रांत में अब तक 82 हजार से अधिक लोग वायरस से उबर चुके हैं।

वहीं पाकिस्तान ने अब तक कुल 2,79,966 मामले दर्ज किए हैं, जिसमें 5,982 मौतें शामिल हैं।

 

Created On :   3 Aug 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story