हादसे के बाद नारेबाजी सुन भड़के सीएम योगी, बोले नौटंकी बंद करो ! VIDEO

Kushinagar accident: Stop this nautanki, CM Yogi Adityanath tells protesters
हादसे के बाद नारेबाजी सुन भड़के सीएम योगी, बोले नौटंकी बंद करो ! VIDEO
हादसे के बाद नारेबाजी सुन भड़के सीएम योगी, बोले नौटंकी बंद करो ! VIDEO

डिजिटल डेस्क, कुशीनगर । कुशीनगर में गुरुवार सुबह रेलवे क्रॉसिंग पर हुए भीषण हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। हादसे के बाद कुशीनगर में लोगों की नाराजगी झेल रहे आदित्यनाथ आपा खो बैठे और लोगों के प्रदर्शन को नौटंकी करार दे दिया। हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है और अस्पताल में घायल बच्चों से मुलाकात भी की। कुशीनगर में रेलवे क्रॉसिंग पर स्कूल वैन और ट्रेन की टक्कर हो गई थी इस दर्दनाक हादसे में 13 स्कूली बच्चों की मौत हो गई थी और 7 गंभीर रूप से घायल हो गए थे। 

 

 

 

गुस्सा देख भड़के योगी, बोले-नौटंकी बंद करो

 

हादसे का पता चलते ही सीएम योगी ने घटना पर दुख व्यक्त किया और कुशीनगर में घटनास्थल पर भी पहुंचे। सीएम के घटनास्थल पर पहुंचते ही वहां जमा भीड़ ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। सीएम योगी ने पहले तो लोगों को समझाने की कोशिश की, वो कार के बोनट पर चढ़ गए और माइक लेकर लोगों से कहा कि ये एक दुखद घटना है, इस पर नारेबाजी नहीं होनी चाहिए, लेकिन जब भीड़ ने नारेबाजी बंद नहीं की तो सीएम योगी ने नाराज होते हुए कहा कि नौटंकी बंद करो, मैं घटनास्थल का निरीक्षण करने आया हूं रास्ते से हट जाएं। 

 

Image result for cm yogi adityanath

 

नौटंकी वाले बयान पर सफाई

 

गुरुवार शाम नौटंकी वाले बयान पर मुख्यमंत्री कार्यालय से एक बयान जारी किया गया जिसमें कहा गया कि सीएम योगी ने पीड़ित परिवारों के लिए नौटंकी जैसे शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था। दरअसल घटनास्थल पर कुछ लोग सीएम के साथ फोटो खिंचवाने की कोशिश कर रहे थे और सीएम ने उन्हीं से नौटंकी बंद करने के लिए कहा था। सीएम कार्यालय की ओर से ये भी कहा कि अगर सीएम योगी 13 बच्चों की मौत पर संवेदनशील नहीं होते तो वो इतने कम समय में घटना स्थल पर नहीं पहुंचते । 

 

Image result for kushinagar accident

 

मुआवजे का ऐलान 

 

हादसे पर दुख जाहिर करने के साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपए मुआवजा देने का भी ऐलान किया। गोरखपुर कमिश्नर को हादसे की जांच के निर्देश दिए गए हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी घटना पर दुख जताया है। 

Created On :   27 April 2018 10:21 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story