भोपाल में लालजी टंडन ने फहराया तिरंगा
- भोपाल में लालजी टंडन ने फहराया तिरंगा
भोपाल, 26 जनवरी(आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में गणतंत्र दिवस समारोह में राज्यपाल लालजी टंडन ने राजधानी के लाल परेड मैदान में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस मौके पर विभिन्न विभागों की झांकियां निकाली गईं।
राज्य में 71वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रभातफेरियां निकाली गई हैं तो रंगारंग कार्यक्रमों का दौर जारी है। राजधानी का मुख्य समारोह लाल परेड मैदान में हुआ, जहां राज्यपाल लालजी टंडन ने ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी ली।
लाल परेड मैदान में राज्यपाल टंडन ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई तो विभिन्न विभागों ने अपनी झांकियों के जरिए उपलब्धियों को बताया।
इसी तरह राजधानी के अन्य हिस्सों की सरकारी व गैर सरकारी इमारतों के अलावा राजनीतिक दलों के कार्यालयों में ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ।
Created On :   26 Jan 2020 12:30 PM IST